Published : Nov 27, 2025, 12:17 PM ISTUpdated : Nov 27, 2025, 12:20 PM IST
व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर हुई गोलीबारी के बाद वाशिंगटन, डी.सी. में भारी पुलिस तैनात की गई और अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की 8 खास तस्वीरें हैं, जो मौके के हालात दिखाती हैं।
हमले के तुरंत बाद, दूसरे गार्ड मेंबर्स ने सस्पेक्ट को घेर लिया और अरेस्ट कर लिया। उससे अभी पूछताछ की जा रही है और मकसद की जांच चल रही है।
58
वॉशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने इस घटना को एक टारगेटेड हमला बताया और सिक्योरिटी एजेंसियों को ज़्यादा सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
68
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने कन्फर्म किया कि घायल नेशनल गार्ड मेंबर क्रिटिकल कंडीशन में हॉस्पिटल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।
78
गोलीबारी के बाद, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया, भारी सिक्योरिटी फोर्स तैनात कर दी, और फर्रागुट स्क्वायर के पास सबवे स्टेशन कुछ समय के लिए बंद कर दिए।
88
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अपराधियों को अपने कामों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।