'बांग्लादेश के सभी 64 जिलों में ISI का अड्डा', नेता का सनसनीखेज दावा

Published : Nov 25, 2025, 11:31 AM IST
BANGLADESH

सार

बांग्लादेशी नेता के अनुसार, देश आतंकवाद का अड्डा बन गया है, जहाँ हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ISI ने 64 जिलों में अड्डे बनाए हैं। नेता ने ढाका के भूकंप को मैन-मेड बताकर एक बड़ी घटना की चेतावनी दी है।

बांग्लादेश न्यूज़: 'बांग्लादेश अब आतंकवाद और कट्टरपंथ का अड्डा बन गया है। रोज़ाना हिंदुओं का जबरन धर्म बदला जा रहा है। अगर कोई धर्म बदलने से मना करता है, तो उसे मार दिया जाता है। खूबसूरत हिंदू लड़कियों को उठा लिया जाता है। हालात बहुत भयानक हैं। अगर जमात फिर से सत्ता में आई, तो बांग्लादेश में हिंदू नहीं रह पाएंगे।' एक ही सांस में ये बातें कहने वाले बांग्लादेश के बंगभूमि आंदोलन के एक बड़े नेता हैं। वह शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के भी करीबी हैं। 5 अगस्त 2024 के बाद से वह अपने घर पर नहीं हैं। कट्टरपंथियों ने बरिशाल में उनके घर को लूटने के बाद आग लगा दी। इस नेता का बड़ा कारोबार था, जो अब खत्म हो गया है। बेसहारा और कंगाल हालत में अब यह नेता और उनका परिवार अपनी जान बचाने के लिए किसी अनजान जगह पर रहने को मजबूर हैं। वह दुखी होकर कहते हैं, 'मेरा नाम मत लिखना भाई। मेरी तस्वीर मत दिखाना। अगर मैं सामने आया, तो वे मुझे मार डालेंगे। मेरे बीवी-बच्चों को भी नहीं छोड़ेंगे।'

'बांग्लादेश में भयानक हालात'

भले ही वह सामने नहीं आ सकते, लेकिन यह नेता बांग्लादेश की राजनीति और समाज की हर खबर रख रहे हैं। उन्होंने एशियानेट न्यूज़ बांग्ला को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया, 'बांग्लादेश में अब बहुत भयानक हालात हैं। पाकिस्तान की आईएसआई ने सभी 64 जिलों में अपने अड्डे बना लिए हैं। कराची से चटगांव बंदरगाह पर जहाजों में क्या आया है? पूरे बांग्लादेश में कट्टरपंथी और आतंकी संगठन एक्टिव हो गए हैं। जमात के 51 संगठन सक्रिय हो गए हैं। अब तक जमात का कोई हिंदू संगठन नहीं था। अब उन्होंने एक हिंदू संगठन भी बना लिया है। उनका मकसद हिंदुओं के घरों में घुसकर खूबसूरत लड़कियों को उठा ले जाना है। अब तक बांग्लादेश में शादी के बाद लड़कियों को परिवार की संपत्ति में हिस्सा मिलने का कानून नहीं था। अब वे यह कानून बनाने जा रहे हैं। इसका मकसद हिंदू लड़की से शादी करके उनकी संपत्ति पर कब्जा करना है।'

'अवामी लीग लौटेगी'

बांग्लादेश के यह नेता आने वाले चुनाव के बारे में कहते हैं, 'बांग्लादेश में अब भी अवामी लीग का 50 प्रतिशत वोट है। अवामी लीग पर पाबंदी लगाकर चुनाव कराना मुमकिन नहीं है। भारत इस चुनाव को नहीं मानेगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इसे नहीं मानेगा। मुझे उम्मीद है कि दिसंबर तक अवामी लीग वापस आ जाएगी। नहीं तो शायद चुनाव ही नहीं होंगे।'

'ढाका में भूकंप मैन-मेड था!'

इस नेता ने भारत-बांग्लादेश संबंधों और बांग्लादेश के भविष्य को लेकर एक विस्फोटक दावा किया है। उनका दावा है, ‘ढाका में जो भूकंप आया, वह मैन-मेड के अलावा और कुछ नहीं है। पूरा ढाका शहर कांप गया था, इमारतें हिल गई थीं। कुछ ही दिनों में चिकन नेक, चटगांव पहाड़ी इलाकों में क्या होता है, देखिए। अगर भारत इस बार कुछ नहीं कर पाया, तो फिर कभी नहीं कर पाएगा। इंदिरा गांधी ने जो गलती की थी, उसे अब सुधारना ही होगा।’ अगर बांग्लादेश के इस नेता का दावा सच है, तो जल्द ही बांग्लादेश और भारत-बांग्लादेश सीमा पर कोई बड़ी घटना होने वाली है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय