चीन के हेनान में एक गैस प्लांट में जोरदार धमाका हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए।
बीजिंग. चीन के हेनान में एक गैस प्लांट में जोरदार धमाका हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका शाम 6 बजे हुआ। घटना के बाद से करीबन 5 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लोगों का कहना- विस्फोट काफी तेज था। जिसकी वजह से 3 किलोमीटर तक बिल्डिंग के शीशे टूट गए। वहीं चश्मदीदों के मुताबिक, देखते ही देखते आग लग गई और पूरे इलाका धुएं से ढंक गया।
बताया जा रहा है, जिस गैस प्लांट में यह धमाका हुआ है, वह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर था। वहीं चीन सरकार की तरफ से की गई पहली सर्टिफाई कंपनी थी। फैक्ट्री में करीबन 1500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
पहले भी हो चुके कई हादसे
इसी साल के मार्च महीने में केमिकल प्लांट में विस्फोट होने की वजह से करीबन 60 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले भी चीन के तियानजिन में एक केमिकल वेयरहाउस में सबसे बड़ा हादसा हुआ था, जिसमे करीबन 173 लोग मर गए थे।