चीनी विदेश मंत्री से तीन घंटे बातचीत, जयशंकर ने कहा- सीमा पर शांति से कम कुछ भी मंजूर नहीं

Published : Mar 25, 2022, 03:44 PM IST
चीनी विदेश मंत्री से तीन घंटे बातचीत, जयशंकर ने कहा- सीमा पर शांति से कम कुछ भी मंजूर नहीं

सार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- वर्तमान स्थिति के मुताबिक कार्य प्रगति पर है। लेकिन इसकी रफ्तार कम है। इसे तेज करने की जरूरत है, क्योंकि यह एलएसी पर डिसइंगेजमेंट के लिए आवश्यक है। 

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Dr. S jaishankar) और चीनी विदेश मंत्री के बीच शुक्रवार को तकरीबन तीन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान एलएसी (LAC) पर जारी गतिरोध समेत कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। विदेश मंत्री ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता समाप्त हुई। हमने लगभग 3 घंटे तक चर्चा की और खुले और स्पष्ट तरीके से एक व्यापक मूल एजेंडे पर बातचीत की। दरअसल, अप्रैल 2020 से दोनों देशों के बीच चल रहे गतिरोध की वजह से कुछ बातचीत बाधित हुई थीं। इस दौरान दोनों के बीच पूर्वी लद्दाख विवाद और यूक्रेन संकट से पैदा हुई भू-राजनीतिक उथल-पुथल के मुद्दों को लेकर भी दोनों मंत्रियों के बीच बातचीत हुई।   

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- वर्तमान स्थिति के मुताबिक कार्य प्रगति पर है। लेकिन इसकी रफ्तार कम है। इसे तेज करने की जरूरत है, क्योंकि यह एलएसी पर डिसइंगेजमेंट के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए तेजी की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से कहा कि हमें सीमा पर शांति से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।  

सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार अभिनेत्री पांच साल बाद दिखीं सार्वजनिक मंच पर, बोलीं-आसान नहीं है यह यात्रा लेकिन...

चीन में भारतीय छात्रों की समस्याओं का जिक्र 
चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने कहा- ‘1993-96 के समझौतों का उल्लंघन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सैनिकों की मौजूदगी है। यही वजह है कि चीन से हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं। जयशंकर ने बताया कि मैंने चीन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की दुर्दशा के मुद्दे को भी चीनी मंत्री के सामने दृढ़ता से रखा। गौरतलब है कि चीन में भारतीय छात्रों को COVID -19 प्रतिबंधों का हवाला देते हुए वापस जाने की अनुमति नहीं है। जयशंकर ने उम्मीद जताई कि चीन भेदभाव नहीं करेगा, क्योंकि यह भारतीय युवाओं के भविष्य का मामला है। उन्होंने कहा कि चीन के विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वापस जाने के बाद इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। चीनी विदेश मंत्री गुरुवार रात काबुल से दिल्ली पहुंचे थे।

ड्रैगन बढ़ाना चाह रहा मेलजोल: चीन के विदेश मंत्री पहुंचे भारत, दिल्ली लैंड करने तक यात्रा को रखा गया गुप्त

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की नेटवर्थ से स्पेस रिकॉर्ड तक-रिटायरमेंट के बाद क्या होगा अगला कदम?
NASA ने देखा खतरनाक सोलर विस्फोट, NOAA का बड़ा अलर्ट: क्या पृथ्वी और इंसान खतरे में हैं?