चीनी विदेश मंत्री से तीन घंटे बातचीत, जयशंकर ने कहा- सीमा पर शांति से कम कुछ भी मंजूर नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- वर्तमान स्थिति के मुताबिक कार्य प्रगति पर है। लेकिन इसकी रफ्तार कम है। इसे तेज करने की जरूरत है, क्योंकि यह एलएसी पर डिसइंगेजमेंट के लिए आवश्यक है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 10:14 AM IST

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Dr. S jaishankar) और चीनी विदेश मंत्री के बीच शुक्रवार को तकरीबन तीन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान एलएसी (LAC) पर जारी गतिरोध समेत कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। विदेश मंत्री ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता समाप्त हुई। हमने लगभग 3 घंटे तक चर्चा की और खुले और स्पष्ट तरीके से एक व्यापक मूल एजेंडे पर बातचीत की। दरअसल, अप्रैल 2020 से दोनों देशों के बीच चल रहे गतिरोध की वजह से कुछ बातचीत बाधित हुई थीं। इस दौरान दोनों के बीच पूर्वी लद्दाख विवाद और यूक्रेन संकट से पैदा हुई भू-राजनीतिक उथल-पुथल के मुद्दों को लेकर भी दोनों मंत्रियों के बीच बातचीत हुई।   

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- वर्तमान स्थिति के मुताबिक कार्य प्रगति पर है। लेकिन इसकी रफ्तार कम है। इसे तेज करने की जरूरत है, क्योंकि यह एलएसी पर डिसइंगेजमेंट के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए तेजी की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने चीनी समकक्ष से कहा कि हमें सीमा पर शांति से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।  

Latest Videos

सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार अभिनेत्री पांच साल बाद दिखीं सार्वजनिक मंच पर, बोलीं-आसान नहीं है यह यात्रा लेकिन...

चीन में भारतीय छात्रों की समस्याओं का जिक्र 
चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने कहा- ‘1993-96 के समझौतों का उल्लंघन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सैनिकों की मौजूदगी है। यही वजह है कि चीन से हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं। जयशंकर ने बताया कि मैंने चीन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की दुर्दशा के मुद्दे को भी चीनी मंत्री के सामने दृढ़ता से रखा। गौरतलब है कि चीन में भारतीय छात्रों को COVID -19 प्रतिबंधों का हवाला देते हुए वापस जाने की अनुमति नहीं है। जयशंकर ने उम्मीद जताई कि चीन भेदभाव नहीं करेगा, क्योंकि यह भारतीय युवाओं के भविष्य का मामला है। उन्होंने कहा कि चीन के विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वापस जाने के बाद इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। चीनी विदेश मंत्री गुरुवार रात काबुल से दिल्ली पहुंचे थे।

ड्रैगन बढ़ाना चाह रहा मेलजोल: चीन के विदेश मंत्री पहुंचे भारत, दिल्ली लैंड करने तक यात्रा को रखा गया गुप्त

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts