अमेरिका का सबसे एडवांस्ड F-35 फाइटर जेट कैलिफोर्निया में क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट-Watch Video

Published : Jul 31, 2025, 10:11 AM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 10:36 AM IST
F-35 फाइटर जेट कैलिफोर्निया में क्रैश

सार

F-35 Jet Crash in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास गुरुवार को एक अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया।

F-35 Jet Crash in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लेमर नौसेना हवाई अड्डे के पास गुरुवार को अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर धुएं का काला गुबार उठता देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विमान का पायलट सेफ है और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

 

 

अमेरिकी नौसेना ने पुष्टि की है कि विमान का पायलट सुरक्षित है और उसे किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे में किसी अन्य कर्मी के घायल होने की भी कोई सूचना नहीं है। यह F-35 जेट ‘VFA-125 स्क्वाड्रन’ का हिस्सा था, जिसे रफ रेडर्स के नाम से जाना जाता है।

12 एकड़ इलाके में घास में लगी आग

हादसे के बाद करीब 12 एकड़ इलाके में घास में आग लग गई। इस आग को बुझाने का काम कैलिफोर्निया के फायर डिपार्टमेंट 'कैल फायर' ने किया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है। लेमूर में स्थित यह एयरबेस अमेरिका की नौसेना का सबसे बड़ा जेट बेस है, जहां F-35 जैसे कई तेज लड़ाकू विमान तैनात हैं।

 



 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें
भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?