डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, गुस्से में आकर जज ने पलट दिया ये बड़ा फैसला

Published : Mar 19, 2025, 01:56 PM IST
donald trump

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को अब एक बड़ा झटका लगा है। फेडरल जज ने समानता के सिद्धांत का हवाला देते हुए ट्रंप प्रशासन के इस आदेश पर रोक लगा दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई विवादित फैसले लिए हैं। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर समुदाय की भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि 18 मार्च को एक फेडरल जज ने समानता के सिद्धांत का हवाला देते हुए ट्रंप प्रशासन के इस आदेश पर रोक लगा दी, जिसके कारण यह प्रतिबंध निलंबित हो गया।

जज ने डोनाल्ड ट्रंप का फैसला पलटा

जज ने अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के जनवरी अंत में जारी किए गए आदेश पर रोक लगाई जिसमें कहा गया था कि सभी लोग समान रूप से बनाए गए हैं। यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एना रेयेस ने मंगलवार को मामला सुनाया। इस दौरान, जज ने कहा कि सरकार की यह नीति ट्रांसजेंडर समुदाय के सेवा सदस्यों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार यह साबित करने में सफल नहीं हो पाई कि इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने से कोई वैध सैन्य उद्देश्य पूरा होता है।

यह भी पढ़ें: Sunita Williams की वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- जो वादा किया…

2016 में ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेवा करने की अनुमति

2016 में रक्षा विभाग की नीति ने ट्रांसजेंडर सैनिकों को खुलकर सेवा करने की अनुमति दी थी। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान उन्होंने ट्रांसजेंडर सैनिकों पर प्रतिबंध लगा दिया जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी। इसके बाद, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार संभालते ही इस प्रतिबंध को समाप्त कर दिया।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी
अमेरिका सिर्फ एक 'भौंकने वाला कुत्ता', डोनाल्ड ट्रंप ने किसे कहा- साथ नहीं दिया तो मिटा देंगे...