कनाडा में इंडियन एम्बेसी के बाहर खालिस्तानी अलगाववादियों का उग्र प्रदर्शन, इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली, भारत के झंडे जलाए, watch video

कनाडा में वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी अलगाववादियों ने खुलेआम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और आतंकवाद को बढ़ावा देने के साथ समर्थन में प्रदर्शन किया है। यह चिंता में डालने वाला विषय है। 

 

Yatish Srivastava | Published : Jun 7, 2024 8:07 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। खलिस्तानी उग्रवाद के बढ़ते कदम भारत के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की सालगिरह मनाई गई थी, हालांकि भारत के लिए ये दिन कई लोगों के लिए गमी का अवसर था। हाल की घटनाओं ने देश और विदेश दोनों में खालिस्तानी उग्रवाद के फिर से पनपने को लेकर चिंता जाहिर की है। अब कनाडा के खलिस्तान अलगाववादियों के हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रदर्शन और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के महिमामंडन एक खलिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा दे रहा है। 

तलवारों से प्रदर्शन, भारतीय झंडा जलाया
कनाडा में वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खलिस्तानी अलगाववादियों ने खुलेआम उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान अलगाववादियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या की सराहना करने के साथ पोस्टर में उनके गोली मारने वाले हत्यारों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह का सम्मान करते दिखाया गया है। ये पोस्टर सभी के सामने लहराए भी गए। यह घृणित कृत्य न केवल जीवन की दुखद हानि का जश्न मनाता है, बल्कि प्रवासी समुदाय के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रचलित उग्रवाद की गहराई को भी रेखांकित करता है। 

Latest Videos

कनाडा में खलिस्तानी समर्थकों का वीडियो जारी
खालिस्तानी अलगाववादियों का कनाडा का ये वीडियो वास्तव में चिंता में डालने वाला है। प्रदर्शन के दौरान इंदिरा गांधी हत्या की झांकी निकालना, तलवार लहराना और भारतीय झंडा जलाना यह संकेत देता है कि खलिस्तान उग्रवाद को रोकना कितना जरूरी है। कनाडा में इस तरह का घृणित प्रदर्शन पहले कभी देखने को नहीं मिला था। निश्चित तौर पर इसमें कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की रजामंदी भी शामिल रही होगी।   

वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'