अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक चर्च में पिता ने 3 बच्चों सहित पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को कर लिया शूट

उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट(California) के सैकरामेंटो(Sacramento) स्थित एक चर्च में एक शख्स ने अपने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को भी शूट कर लिया। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों में शूटर की पत्नी भी शामिल है। मामला अमेरिकी समयानुसार सोमवार का है।
 

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट(California) के सैकरामेंटो(Sacramento) स्थित एक चर्च में एक शख्स ने अपने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को भी शूट कर लिया। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। शूटर मरने वाली महिला का पति था। मामला अमेरिकी समयानुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे का है।

गोलीबारी की आवाज सुनकर 911 पर कॉल किया
चर्च के एक कर्मचारी के मुताबिक, जब उसने चर्च के अंदर से गोलियां चलने की आवाजें सुनीं, तो उसने फौरन 911 पर कॉल किया। शुरुआती जांच में यह घरेलू विवाद से जुड़ा मामला माना जा रहा है। सैकरामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय के सार्जेंट रॉड ग्रासमैन के मुताबिक, मरने वाले तीनों बच्चों की उम्र 15 साल से कम थी। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने अपनी एक tweet पोस्ट के जरिये इस घटना को मूर्खतापूर्ण बताया। बता दें कि द चर्च आफ सैकरामेंटो आर्डेन आर्केड इलाके में है।

Latest Videos

अकसर सामने आते रहते हैं ऐसे मामले
अमेरिका में इस तरह की घटनाएं आम हो चली हैं। हथियारों को लेकर लचर कानून के चलते आम व्यक्ति आसानी से हथियार खरीद लेता है। हालांकि इस दिशा में सराकर लगातार कड़ाई बरत रही है।

10 में से 3 युवक के पास बंदूक
अमेरिका में बंदूक रखना एक शौक है। यहां का संविधान भी लोगों को हथियार रखने का हक देता है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि यहां 10 में से हर तीसरे आदमी के पास गन है। नेशनल अफ्रीकन अमेरिकन गन एसोसिएशन ने पिछले साल एक मीडिया को बताया था कि अमेरिका में बढ़ती मास शूटिंग की घटनाओं ने भी लोगों को हिफाजत के लिए गन रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल में हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद अमेरिकियों में बंदूक खरीदने का प्रचलन बढ़ा।

कुछ दिन पहले हुक्का पार्लर में हुई थी गोलीबारी
अमेरिका (America) के लास वेगास (Las Vegas) में कुछ दिन पहले ही एक हुक्का पार्लर (hookah parlor) में हुई गोलीबारी में 14 लोग घायल हुए थे। पुलिस कप्तान डोरी कोरेन के अनुसार, एक पार्टी के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी और फिर उन्होंने गोलियां चलाईं। इससे पहले फरवरी में ही अमेर‍िका के मिनीसोटा राज्‍य के र‍िचफील्‍ड शहर में दो छात्रों को एक स्कूल के बाहर गोली मार दी गई थी। इसमें एक छात्र की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें
Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने
रूस के पास के फादर ऑफ ऑल बम, एक विस्फोट से जलकर खाक हो जाता है 300 मीटर का इलाका
रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस के टैंक के आगे सीना तानकर खड़े हो गए निहत्थे यूक्रेनी, देखिए वीडियो फिर क्या हुआ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna