पाकिस्तानी हथियार कार्यक्रम को मदद पहुंचाने पर अमेरिका में पांच लोगों के खिलाफ आरोप तय

पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए अमेरिकी उत्पाद अवैध रूप से खरीदने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को चलाने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 6:54 AM IST

वाशिंगटन: पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए अमेरिकी उत्पाद अवैध रूप से खरीदने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को चलाने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमेर्स ने एक बयान में कहा, ''बचावकर्ताओं ने उन संस्थाओं को अमेरिकी वस्तुओं की तस्करी की, जिन्हें पाकिस्तान के हथियार कार्यक्रम के साथ संबंधों के कारण अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा समझा जाता है।''

Latest Videos

आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया

न्याय मंत्रालय ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने इन पांच लोगों के खिलाफ आरोप तय किए। आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इन पांचों लोगों पर पाकिस्तान के रावलपिंडी में 'बिजनेस वर्ल्ड' नामक कंपनी चलाने का आरोप है।

आरोपियों की पहचान पाकिस्तान के मोहम्मद कामरान वली (41), कनाडा के मोहम्मद एहसान वली (48) और हाजी वली मोहम्मद शेख (82), हांगकांग के अशरफ खान मोहम्मद और इंग्लैंड के अहमद वहीद (52) के रूप में की गई है।

आरोपियों पर अंतरराष्ट्रीय आपात आर्थिक शक्ति अधिनियम और निर्यात नियंत्रण सुधार अधिनियम के उल्लंघन का षड्यंत्र रचने का आरोप है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts