अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना की चपेट में, पत्नी मिशेल के बारे में ट्वीट कर दी यह जानकार

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने ट्वीट किया, "मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।" ओबामा ने ट्वीट कर अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 12:01 AM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ओबामा की कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आई है। अमरीकी पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि हल्के लक्षणों के बाद टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और स्वस्थ हैं। बराक ओबामा यूएस के वैक्सीनेशन कैंपेन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले पूर्व राष्ट्रपति हैं। 

कुछ दिनों से गले में खराब लेकिन ठीक...

Latest Videos

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने ट्वीट किया, "मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।" ओबामा ने ट्वीट कर अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी है। यूएस की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि उनका टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने लिखा कि मिशेल और मैं वैक्सीनेशन कराया था। दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज भी ले चुके हैं। 

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कैंपेन

पिछले मार्च में बराक समेत यूएस के पूर्व राष्ट्रपतियों व उनकी पत्नियों का एक मिनट का वीडियो जारी हुआ था। वह वैक्सीनेशन कैंपेन का वीडियो था जिसमें ये लोग अमेरिका के वैक्सीनेशन कैंपेन को चलाते हुए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि प्री-पैनडेमिक लाइफ में क्या-क्या वे लोग मिस कर रहे है। कैंपेन में बराक ओबामा के अलावा पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और पूर्व प्रथम महिलाएं शामिल रहीं। ओबामा ने वीडियो में कहा था कि इस टीके का मतलब उम्मीद है। यह आपको और आपके प्रियजनों को इस खतरनाक और घातक बीमारी से बचाएगा।

कोरोना पॉजिटिव टेस्ट वैक्सीन लगवाने का अलार्म

बीते अगस्त में कोरोनोवायरस के डेल्टा वेरिएंट के हाहाकार की वजह से ओबामा ने अपना 60वां जन्मदिन नहीं मना सके और उनको टालना पड़ा। ओबामा ने रविवार को अपने ट्वीट में वैक्सीनेशन के लिए अपना समर्थन दोहराया है। उन्होंने कहा कि उनका अपना कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आना, वैक्सीन लगवाने के लिए एक रिमाइंडर है। यदि आप समय रहते वैक्सीन लगवा लेंगे तो मामलों में बेहद कमी आएगी।

80 प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का कहना है कि संयुक्त राज्य में पांच वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों में से 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को कम से कम एक कोविड -19 वैक्सीन की खुराक मिली है।

जनवरी के मध्य में प्रति दिन औसतन 810,000 मामलों की तुलना में मार्च के मध्य में प्रति दिन औसतन लगभग 35,000 मामले आ रहे हैं। सीडीसी के अनुसार, यूएस में दैनिक मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:

OMG...9 जिंदा सांपों और सींग वाली 43 छिपकलियों को पैंट के अंदर रखकर घूम रहा था यह शख्स

हॉलीवुड की नई फिल्म Uncharted को वियतनाम ने किया बैन, एक्शन एडवेंचर वाली फिल्म की इस सीन पर है आपत्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों