अमेरिका: जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स में ढाया कहर, घर छोड़ भागे लोग, इमरजेंसी लगी

लॉस एंजिल्स में चार जगह जंगल की आग ने तबाही मचाई है, हजारों लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा। तेज़ हवाओं से आग तेज़ी से फैल रही है, जिससे बुझाने में मुश्किल हो रही है।

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में एक के बाद एक चार जगह जंगल की भीषण आग लग गई है। आग घरों को जला रही है। हजारों लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है। सबसे बड़ी आग पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी है। इसके कारण हजारों लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। एलए मेयर करेन बास ने चेतावनी दी है कि जंगल की आग की स्थिति और भी खराब हो सकती है।

 

Latest Videos

 

मालिबू और सांता मोनिका में आग के चलते बहुत से लोगों को सड़क पर ही अपनी गाड़ियां छोड़कर भागना पड़ा है। अग्निशमन अधिकारियों ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर उन गाड़ियां को हटाया जो सड़क पर थीं। आग की लपटें नेशनल हाईवे पर पहुंच गई तो बहुत से लोगों ने समुद्र तट पर जाकर जान बचाई।

लॉस एंजिल्स में लगा आपातकाल

पैलिसेड्स की आग एक मिनट में लगभग पांच फुटबॉल मैदानों तक फैल रही है। इससे 2,900 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल चुका है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।

 

 

1.5 लाख घरों की बिजली बंद

लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !