कोरोना से बुजुर्गों को बचाने के लिए फ्रांस अत्यन्त सतर्क: 80 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की चौथी डोज

Published : Mar 13, 2022, 06:51 AM IST
कोरोना से बुजुर्गों को बचाने के लिए फ्रांस अत्यन्त सतर्क:  80 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की चौथी डोज

सार

जीन कास्टेक्स ने ले पेरिसियन अखबार को बताया कि फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है क्योंकि फ्रांस अपने कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील दे रहा है। 14 मार्च से केवल सार्वजनिक परिवहन पर मास्क की आवश्यकता होगी, और अब काम पर या स्कूल में आवश्यक नहीं होगा।

पेरिस। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को मात देने के लिए दुनिया के देश हर कोशिश कर रहे हैं। फ्रांस (France) अपने 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोविड-19 (Covid-19) से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन की चौथी डोज (Vaccine 4th dose) दे रहा है। चौथी डोज उन बुजुर्ग नागरिकों को दी जाएगी जिन्होंने तीन महीने पहले अपने बूस्टर डोज लिए होंगे। प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जिनका बूस्टर तीन महीने से अधिक समय लगे हो गया, वह चौथी डोज ले सकते हैं।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह

प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (Jean Castex) ने ले पेरिसियन अखबार को बताया कि फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है क्योंकि फ्रांस अपने कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील दे रहा है। 14 मार्च से केवल सार्वजनिक परिवहन पर मास्क की आवश्यकता होगी, और अब काम पर या स्कूल में आवश्यक नहीं होगा।

वैक्सीन पास की अनिवार्यता खत्म

इस यूरोपीय राष्ट्र (European Country) ने वैक्सीन पास (Vaccine Pass) की अनिवार्यता को खत्म कर दी है। वैक्सीन पास उनको जारी होता था जिन्होंने तीन डोज ले लिए हैं तथा उनको सिनेमाघरों और रेस्तरां में जाने में छूट थी। उन पर सार्वजनिक स्थानों पर कोई प्रतिबंध नहीं था। हालांकि, अब वैक्सीन पास की इन जगहों पर कोई जरूरत नहीं है। 

लेकिन ओल्डएज होम में आवश्यक

भले ही सार्वजनिक जगहों सिनेमाघर, रेस्तरां आदि में जाने पर वैक्सीन पास में छूट दी गई है लेकिन संवेदनशील जगहों पर इसकी जरूरत होगी। सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए अस्पताल या सेवानिवृत्ति गृह में जाने के लिए एक समान पास की आवश्यकता होगी। 

फ्रांस में काफी तबाही मचा चुका है कोविड

फ्रांस में कोविड-19 काफी कहर बरपा चुका है। यहां 23 मिलियन से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 140,000 से अधिक की जान चली गई।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन ने रूसी सैनिकों का कराया परेड, युद्धबंदियों की माताओं को बुला रहा, रेडक्रॉस ने दुव्यर्वहार न करने की दी चेतावनी

ब्रिटिश संसद में विदेश मंत्री ने कहा कि रूस पर भारत निर्भर है इसलिए साधा है चुप्पी, एस.जयशंकर से बात की जा रही

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच