राष्ट्रपति ने खारिज की इच्छामृत्यु की मांग फिर बीमार व्यक्ति ने फेसबुक पर शुरू की मौत की लाइव स्ट्रीमिंग

फ्रांस के डीजोन शहर में रहने वाले 57 साल के एक शख्स ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की, लेकिन राष्ट्रपति ने उसकी इस मांग को खारिज कर दिया। दरअसल, फ्रांस का रहना वाला व्यक्त अलाइन कोक लाइलाज बीमारी से परेशान हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 3:49 AM IST / Updated: Sep 06 2020, 03:05 PM IST

पेरिस. फ्रांस के डीजोन शहर में रहने वाले 57 साल के एक शख्स ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की, लेकिन राष्ट्रपति ने उसकी इस मांग को खारिज कर दिया। दरअसल, फ्रांस का रहना वाला व्यक्त अलाइन कोक लाइलाज बीमारी से परेशान हैं। इलाज नहीं मिलने पर उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने मांग को खारिज कर दिया था। कोक ने अब खाना-पीना छोड़ दिया है। साथ ही शनिवार सुबह से फेसबुक अपनी मौत की लाइव स्ट्रीमिंग भी शुरू कर दी है।

मैं एक हफ्ते से ज्यादा नहीं जी पाऊंगा-कोक

Latest Videos

कोक ने कहा कि 'मैं एक हफ्ते से ज्यादा जी नहीं पाऊंगा। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे ही मुझे बेचैनी हो रही है।' कोक ने राष्ट्रपति को चिट्ठी में लिखा था, 'मैं ऐसी बीमारी से ग्रसित हूं, जिसका इलाज नहीं हो पा रहा है। मेरे असहनीय दर्द को शांत करने के लिए कुछ ऐसी चीज दी जाए, जिससे मैं शांत होकर मर सकूं।'

इस पर राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्हें समझाते हुए इच्छामृत्यु देने से इनकार कर दिया। मैक्रों ने कहा कि 'फ्रांस के कानून के मुताबिक, मुझे इसकी इजाजत नहीं है, क्योंकि मैं कानून से बड़ा नहीं हूं। इसलिए मैं आपकी अपील नहीं मान सकता।' 

शुरू किया मौत की लाइव स्ट्रीमिंग

राष्ट्रपति का जवाब मिलने पर कोक ने शुक्रवार को मौत की लाइव स्ट्रीमिंग करने की घोषणा की और शनिवार से शुरू भी कर दी। इस बारे में कोक ने कहा कि 'अपनी मौत की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लोगों में जागरूकता लाना चाहता हूं। बीमारी से जूझ रहे लोगों की पीड़ा को बाहर लाना चाहता हूं ताकि उन्हें इच्छामृत्यु की अनुमति मिल सके।'

बता दें, फ्रांस उन यूरोपीय देशों में से एक है, जो इच्छामृत्यु की अनुमति नहीं देते। 2016 में बनाए गए एक कानून के मुताबिक, अपने अंतिम पलों के दौरान मरीजों को इच्छामृत्यु नहीं दी जाती है। लेकिन, ऐसे मरीजों को सिर्फ बेहोश करके रखा जा सकता है।

34 साल से बीमार है कोक

रिपोर्ट्स की मानें तो कोक पिछले 34 साल से बीमार हैं। बीमारी की वजह से उन्हें बिस्तर पर ही रहना पड़ता है। उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग करने पर कहा कि 'अपनी मौत को यादगार बनाना चाहता हूं। इच्छा है कि मेरी मौत को पूरी दुनिया याद रखे। शायद इससे फ्रांस के कानून में बदलाव की गुंजाइश बने।' इस पर राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि 'इस इच्छा का सम्मान करते हैं।'

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त