G7 Summit: G7 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी, बोले- फलदायक रही जापान की यात्रा

Published : May 21, 2023, 10:29 AM ISTUpdated : May 21, 2023, 11:42 AM IST
PM Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जापान की उनकी यात्रा फलदायक रही। G 7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात हुई। वह पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुए हैं।

हिरोशिमा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में जी7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हुए हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर अपनी जापान यात्रा को फलदायी बताया है।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "जापान की यात्रा फलदायक रही। G 7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात हुई। उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। गर्मजोशी के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, सरकार और लोगों का आभार।"

 

 

हिरोशिमा पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी ने रविवार तड़के पीस मेमोरियल म्यूजियम में हिरोशिमा पीड़ितों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की। जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने रविवार को रिसाइकल मैटेरियल से बनी जैकेट पहनी थी।

ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले नरेंद्र मोदी

जापान में नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा से मुलाकात की। इस संबंध में नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ व्यापक और फलदायी बातचीत हुई। भारत और ब्राजील व्यापार संबंधों को गहरा करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। हमने कृषि, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग में विविधता लाने पर भी चर्चा की।

 

 

यह भी पढ़ें- Quad बैठक में पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्यों कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए

पीएम मोदी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऋषि सुनक से मुलाकात बहुत ही फलदायी था। हमने व्यापार, इनोवेशन, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

 

 

यह भी पढ़ें- G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, खुद गए उनकी कुर्सी के पास, देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो