
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी स्कूल पर 2014 में हुए हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों ने यहां एक अदालत में याचिका दायर कर हमले के सरगना के जेल से कथित तौर पर भागने के लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाने की अपील की।
एक ऑडियो क्लिप जारी कर भागने का किया दावा
पाकिस्तान तालिबान का पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान पेशावर आर्मी स्कूल पर हुए जानलेवा आतंकवादी हमले और 2012 में मलाला युसुफजई पर गोलीबारी का जिम्मेदार है। उसने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दावा किया कि वह 11 जनवरी को सुरक्षा एजेंसियों की जेल से भाग चुका है।
क्लिप में उसने क्या कहा ?
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर आई ऑडियो क्लिप में एहसान ने कहा कि पाकिस्तानी बल 2017 में आत्मसमर्पण के दौरान उससे किये गए वादे पूरे करने में नाकाम रही, इसलिये वह जेल से भाग गया।
शुहदा एपीएस फोरम ने दायर की याचिका
शुहदा एपीएस फोरम ने हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों की ओर से इस मामले में याचिका दायर की है। फोरम के अध्यक्ष फजल खान ने कहा कि उन्होंने पेशावर उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की अपील की है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख, आईएसआई प्रमुख के साथ साथ संघीय और प्रांतीय सचिवों को इस मामले में प्रतिवादी बनाया जाना चाहिये।
याचिकाकर्ता ने कहा कि पेशावर उच्च न्यायालय ने अप्रैल 2018 में अधिकारियों को एहसान की रिहाई पर रोक लगाने की हिदायत दी थी। ऐसे में उस आदेश का पालन नहीं करने के लिये प्रतिवादियों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया जाना चाहिये।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।