'ट्रंप या मोदी बात करते हैं तो…' लेफ्ट पर बरसीं इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी

Published : Feb 23, 2025, 01:05 PM IST
MELONI

सार

Italy Meloni Modi: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप की संभावित जीत से लेफ्ट घबराया हुआ है क्योंकि अब कंजर्वेटिव्स वैश्विक स्तर पर एकजुट हो रहे हैं।

Italy Meloni Modi: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दावा किया है कि वामपंथी डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत से घबराए हुए हैं।उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में सीपीएसी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में सीपीएसी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लेफ़्टिस्ट नेताओं पर निशाना साधा और इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया।

लेफ्ट पर बरसीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलोनी ने कहा, "हमारी सरकार इटली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतर स्थान दिलाने के लिए काम कर रही है। हम इटली को एक आधुनिक और सशक्त राष्ट्र बना रहे हैं, जो एक बार फिर दुनिया को चौंका दे।"उन्होंने कहा, “ट्रंप की जीत से वामपंथी नर्वस हो गए हैं। इसकी वजह यह नहीं कि कंजर्वेटिव्स जीत रहे हैं बल्कि यह है कि कंजर्वेटिव्स अब वैश्विक स्तर पर एकजुट हो रहे हैं।” इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा- खतरे से बाहर नहीं

वॉशिंगटन डीसी में वामपंथी नेताओं पर साधा निशाना

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वॉशिंगटन डीसी में सीपीएसी कॉन्फ्रेंस के दौरान वामपंथी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ़्टिस्ट लिबरल नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें महान राजनेता कहा गया। लेकिन जब ट्रंप, मेलोनी, मिलाए (अर्जेंटीना के राष्ट्रपति) या फिर मोदी अपनी बात रखते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है।" आगे उन्होंने कहा, "हमें अब इस पक्षपात की आदत हो गई है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि लोग अब उनके झूठ पर यकीन नहीं कर रहे हैं। नागरिक अब हमारे लिए वोट कर रहे हैं।"

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ