इराक में मर्दों ने 17 साल की लड़की को घेरा, फिर मारी लातें..गुनाह कबूलने के बजाय बड़ी बेशर्मी से कही ये बात

Published : Jan 05, 2023, 08:35 PM IST
इराक में मर्दों ने 17 साल की लड़की को घेरा, फिर मारी लातें..गुनाह कबूलने के बजाय बड़ी बेशर्मी से कही ये बात

सार

इस्लामिक देशों में महिलाओं के साथ किस कदर ज्यादती होती है, इसका उदाहरण सिर्फ ईरान नहीं बल्कि ईराक भी है। हाल ही में ईराक के कुर्दिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक रेसिंग शो के दौरान भीड़ 17 साल की एक लड़की के साथ बदसलूकी करती दिख रही है।

Girl Attackek by Mob in Iraq: इस्लामिक देशों में महिलाओं के साथ किस कदर ज्यादती होती है, इसका उदाहरण सिर्फ ईरान नहीं बल्कि ईराक भी है। हाल ही में ईराक के कुर्दिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक रेसिंग शो के दौरान भीड़ 17 साल की एक लड़की के साथ बदसलूकी करती दिख रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने भीड़ से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ इस बात को लेकर नाराज थी कि लड़की छोटे कपड़े पहनकर वहां क्यों आई थी। 

दोस्त ने बचाई लड़की की जान : 
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पहले भीड़ में मौजूद कुछ लोग लड़की को घेर लेते हैं। इसके बाद उनमें से कुछ लोग उसे इधर-उधर धक्का मारते हैं। तब लड़की वहां से भागने की कोशिश करती है, लेकिन इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स लड़की को लात से मारता है। बाद में लड़की का एक दोस्त वहां आता है और उसे बाइक में बैठाकर वहां से निकाल ले जाता है।

गलती मानने की जगह लोगों ने बेशर्मी से कही ये बात :  
वीडियो में जिस लड़की के साथ बदसूलकी की गई, वो ब्लैक कलर का टॉप, कार्डिगन और स्कर्ट पहने हुए दिख रही है। जिस वक्त लोग लड़की से मारपीट कर रहे थे, तभी दो-तीन लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि लड़की को इस तरह के कपड़े पहनकर वहां नहीं आना चाहिए था। इससे रेसिंग के दौरान बाइकर्स अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। 

ईरान में हिजाब को लेकर महिलाओं पर जुल्म : 
बता दें कि ईरान में हिजाब को लेकर हो रहे विरोध के बाद वहां महिलाओं पर बेइंतहा जुल्म हुए। 13 सितंबर, 2022 को ईरान की राजधानी तेहरान में हिजाब न पहनने की वजह से 20 साल की महसा अमीनी को वहां की मॉरल पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान उनके साथ की गई मारपीट के बाद 16 सितंबर को महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई। बाद में पूरे ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध तेज हो गया था। हिजाब आंदोलन को कुचलने के लिए ईरान में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं 2000 लोगों को गिरफ्तार किया गया।  

ये भी देखें : 

ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है ये मॉडल, कद-काठी से स्टाइल तक सबकुछ मिलता है बच्चन बहू से

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?