इराक में मर्दों ने 17 साल की लड़की को घेरा, फिर मारी लातें..गुनाह कबूलने के बजाय बड़ी बेशर्मी से कही ये बात

इस्लामिक देशों में महिलाओं के साथ किस कदर ज्यादती होती है, इसका उदाहरण सिर्फ ईरान नहीं बल्कि ईराक भी है। हाल ही में ईराक के कुर्दिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक रेसिंग शो के दौरान भीड़ 17 साल की एक लड़की के साथ बदसलूकी करती दिख रही है।

Ganesh Mishra | Published : Jan 5, 2023 3:05 PM IST

Girl Attackek by Mob in Iraq: इस्लामिक देशों में महिलाओं के साथ किस कदर ज्यादती होती है, इसका उदाहरण सिर्फ ईरान नहीं बल्कि ईराक भी है। हाल ही में ईराक के कुर्दिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक रेसिंग शो के दौरान भीड़ 17 साल की एक लड़की के साथ बदसलूकी करती दिख रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने भीड़ से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ इस बात को लेकर नाराज थी कि लड़की छोटे कपड़े पहनकर वहां क्यों आई थी। 

दोस्त ने बचाई लड़की की जान : 
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पहले भीड़ में मौजूद कुछ लोग लड़की को घेर लेते हैं। इसके बाद उनमें से कुछ लोग उसे इधर-उधर धक्का मारते हैं। तब लड़की वहां से भागने की कोशिश करती है, लेकिन इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स लड़की को लात से मारता है। बाद में लड़की का एक दोस्त वहां आता है और उसे बाइक में बैठाकर वहां से निकाल ले जाता है।

Latest Videos

गलती मानने की जगह लोगों ने बेशर्मी से कही ये बात :  
वीडियो में जिस लड़की के साथ बदसूलकी की गई, वो ब्लैक कलर का टॉप, कार्डिगन और स्कर्ट पहने हुए दिख रही है। जिस वक्त लोग लड़की से मारपीट कर रहे थे, तभी दो-तीन लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि लड़की को इस तरह के कपड़े पहनकर वहां नहीं आना चाहिए था। इससे रेसिंग के दौरान बाइकर्स अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। 

ईरान में हिजाब को लेकर महिलाओं पर जुल्म : 
बता दें कि ईरान में हिजाब को लेकर हो रहे विरोध के बाद वहां महिलाओं पर बेइंतहा जुल्म हुए। 13 सितंबर, 2022 को ईरान की राजधानी तेहरान में हिजाब न पहनने की वजह से 20 साल की महसा अमीनी को वहां की मॉरल पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान उनके साथ की गई मारपीट के बाद 16 सितंबर को महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई। बाद में पूरे ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध तेज हो गया था। हिजाब आंदोलन को कुचलने के लिए ईरान में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं 2000 लोगों को गिरफ्तार किया गया।  

ये भी देखें : 

ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है ये मॉडल, कद-काठी से स्टाइल तक सबकुछ मिलता है बच्चन बहू से

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel