ब्रिटेन के शाही परिवार में आया नया मेहमान, महारानी की पोती की घर के बाथरूम में हुई डिलिवरी

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ग्रैंड डॉटर जारा टिंडल (Zara Tindall) ने पिछले रविवार को बेटे को जन्म दिया। बता दें कि जारा टिंडल समय से अस्पताल नहीं पहुंच सकीं और उनकी डिलिवरी घर के बाथरूम में ही करानी पड़ी। 

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ग्रैंड डॉटर जारा टिंडल (Zara Tindall) ने पिछले रविवार को बेटे को जन्म दिया। बता दें कि जारा टिंडल समय से अस्पताल नहीं पहुंच सकीं और उनकी डिलिवरी घर के बाथरूम में ही करानी पड़ी। जारा टिंडल और उनके पति प्रसिद्ध रग्बी प्लेयर रहे माइक टिंडल (Mike Tindall) ने इसकी पुष्टि की। जारा टिंडल 94 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ की बेटी प्रिंसेस एन (Princess Anne) की बेटी हैं। बच्चे के जन्म से बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में खुशी का माहौल है। बच्चे का नाम लुकास फिलिप टिंडल रखा गया है।

महारानी कर रही हैं नवजात से मिलने का इंतजार
बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा है कि महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग बच्चे के जन्म की खबर मिलने के बाद बेहद खुश हैं। महल में खुशियां मनाई जा रही है। महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, दोनों अपने दसवें ग्रेट ग्रैंड चाइल्ड से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest Videos

उत्तराधिकार में 22वें नंबर पर हैं लुकास
शाही परिवार के नए मेहमान लुकाल फिलिप टिंडल का मिडल नेम उनकी मां जारा के दादा राजकुमार फिलिप और अपने पिता माइक के नाम पर रखा गया है। लुकास ब्रिटेन के सिंहासन के उत्तराधिकारी की लाइन में 22वें नंबर पर हैं। वे जारा टिंडल की तीसरी संतान हैं। लुकास की 2 बहनें हैं। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता