ग्रीस में बड़ा हादसा: समुद्र में डूबी प्रवासियों से भरी नाव, 79 की मौत-104 लोगों को बचाया गया, सैकड़ों लोग अभी भी लापता

ग्रीस (Greece) के समुद्र में प्रवासियों से भरी एक नाव अचानक समुद्र (Boat Overturned) में समा गई। उस दौरान कई लोग लाइफ जैकेट नहीं पहने थे जिसकी वजह से 79 लोगों की मौत हो गई है।

Greece Boat Mishap. ग्रीस में अचानक एक नाव समुद्र में समा गई जिसमें करीब 79 लोगों के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल 104 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश में अथॉरिटी लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी भी डूबने से मौत हो गई होगी। जानकारी के अनुसार ग्रीस के कोस्ट गार्ड का कहना है कि यूरोपीय यूनियन के बॉर्डर पर एक विमान ने समुद्र में डूबते नाव को देखा। नाव में सवार किसी भी व्यक्ति ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।

750 से ज्यादा लोग नाव पर थे सवार

Latest Videos

ग्रीस के समुद्र में जो नाव पलटी है उसमें कुल 750 लोग सवार थे। यही वजह है कि ग्रीस के अधिकारियों का कहना है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह नाव लीबिया से टोब्रुक की तरफ जा रही थी। इस हादसे पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि नाव हादसा बेहद भयानक है।

104 लोगों को बताया, 79 की मौत हुई

ताजा समाचार मिलने तक ग्रीस की इस घटना में कुल 104 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हादसे में 79 लोग मारे गए हैं। फिलहाल लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है और उम्मीद है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि नाव पर सभी प्रवासी सवार थे और यह अब तक की ग्रीस में सबसे बड़ी प्रवासी त्रासदी है।

इंजन खराब होने के बाद पलटी नाव

नाव पर किसी ने कोस्ट गार्ड को सूचना दी कि नाव का इंजन खराब हो गया है। इस पर कार्रवाई हो पाती, इससे पहले ही नाव समुद्र में डूब गई। यह होने में सिर्फ 10 से 15 मिनट का वक्त लगा। जानकारी यह भी मिली कि नाव पर किसी भी व्यक्ति ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy Updates: आज शाम 4-5 बजे तक तट से टकरा सकता है बिपरजॉय, जखाऊ बंदरगाह से 180 किलोमीटर है दूर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना