
नई दिल्ली। बात-बात पर दूसरों के मामलों में टांग अड़ाने और हमेशा सीख देने वाला अमरीका खुद अपने देश के बिगड़े हुए हालात सुधारने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा। अवैध बंदूकों और इससे होने वाली मौतों का मामला टेक्सास की घटना के बाद से सुर्खियों में है। इस मामले में दुनियाभर में अमरीका की किरकिरी हो चुकी है।
अब अमरीका के फ्लोरिडा से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो साल के बच्चे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि गलती से गोली से चली। मां-बाप ने बंदूक में गोली भरकर ऐसे ही रख दी थी। बच्चे ने बंदूक उठाकर फायर कर दिया।
पुलिस जब पहुंची तो पति को सीपीआर रे थी पत्नी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सोमवार को इमरजेंसी सर्विस नंबर 911 पर फोन आया कि एक बच्चे ने फ्लोरिडा में पिता को गोली मार दी है। हम ऑरलैंडों के पास जब पीड़ित के घर पहुंचे तो देखा की बच्चे की मां मैरी आयला अपने पति रेगी मैब्री कको सीपीआर (मुंह के जरिए सांस) दे रही हैं। हमने रेगी को अस्पताल पहुंचाया, मगर वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। आयला और रेगी के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी है।
नशीली दवाओं के मामले मे पेरोल पर छूटे थे पति और पत्नी
पूछताछ में सबसे बड़े बच्चे ने, जिसकी उम्र करीब पांच साल है, बताया कि पापा वीडियो गेम खेल रहे थे, तभी दो साल के भाई ने पीछे से पीठ में गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि बंदूक एक बैग में भरी हुई रखी थी, जिसे बच्चे ने निकाल लिया था और खेल-खेल में ट्रिगर दबा दिया। घटना के समय रेगी कंप्यूटर पर वीडियो गेम खेल रहा था। जब यह घटना हुई तो परिवार के सभी पांचों सदस्य उसी कमरे में मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक, रेगी और उसकी आयला नशीली दवाओं के उपयोग के मामले में जेल में बदं थे और दोनों को हाल ही में पेरोल पर रिहा किया गया था।
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
घर से निकला सांपों का ऐसा झुंड, मच गया हड़कंप, रहने वालोंं की कांप गई आत्मा
अलर्ट: खाते हैं अगर बासी खाना तो ये खबर आपके लिए है, हो सकती है मौत!
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।