इंसान के लिए खतरनाक है ये सैनिटाइजर, FDA ने किया अलर्ट, सावधानी से करें उपयोग

Published : Apr 10, 2024, 07:07 PM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 08:47 PM IST
Hand sanitizer

सार

कोरोना काल के बाद हैंड सैनिटाइजर का उपयोग काफी अधिक बढ़ गया है। चूंकि कुछ सैनिटाइजर शरीर के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए एफडीए ने अलर्ट किया है।

नई दिल्ली. एफडीए ने अलर्ट करते हुए बताया कि कुछ सैनिटाइजर शरीर के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इस प्रकार के सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करने और उसे वापस लिया जा रहा है। क्योंकि उसमें मेथनॉल नामक घटक के कारण नुकसान हो सकता है।

मेथनॉल के कारण नुकसानदायक सैनिटाईजर

दरअसल खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अलर्ट किया है कि हैंड सैनिटाइजर का उपयोग सावधानी से करें। क्योंकि ये आपकी सेहत और शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि कुछ सैनिटाइजर में मेथनॉल नाम घटक मिला हुआ है। इस कारण कंपनियों द्वारा ऐसे सैनिटाइजर को बेचने से रोका गया और उसे वापस बुलवा लिया गया है। अगर आप भी इस प्रकार के सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं या करने वाले हैं तो सावधानी बरतें। ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

ये सैनिटाइजर वापस मंगवाए

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि अरूबा एलो हैंड सेनिटाइज़र जेल अल्कोहल 80% और अरूबा एलो अल्कोहलडा जेल के 40 लॉट को मेथनॉल के कारण वापस बुला लिया गया । ये उत्पाद अमेरिका में ऑनलाइन बेचे जा रहे थे। इन्हें मई 2021 से अक्टूबर 2023 के बीच वितरित किए गए। ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया है। ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

ये हो सकता है नुकसान

बताया जा रहा है कि मेथनॉल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग करने से शरीर में जीच मचलना, उल्टी, सिर दर्द, कम दिखना, आंखें कमजोर होना, किड़नी खराब होना, बेहोशी, सांस लेने में दिक्कत आदि समस्या हो सकती है। इसलिए ऐसे सैनिटाइजर को घर में भी हो तो उसे नष्ट कर देना चाहिये। ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें: एमपी की खूबसूरत महिला आईपीएस ने अब कर दिया कौन सा कांड, एसपी तक पहुंच गई बात

एफडीए ने किया अलर्ट

एफडीए ने उपभोक्ताओं को अलर्ट करते हुए बताया कि आप कुछ हैंड सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करें। क्योंकि उनमें मेथनॉल के खतरनाक स्तर होते हैं। ये एक जहरीला पदार्थ है। जो त्वचा के माध्यम से अवशोषित होने पर मतली, तंत्रिका क्षति और अंधापन का कारण बन सकता है। इसे गलती से निगल लिया जाए तो मृत्यु हो सकती है। मेथनॉल की थोड़ी सी मात्रा भी काफी नुकसानदायक है। इस बात का ध्यान भी रखें कि जब भी कोई हैंड सैनिटाइजर खरीदें उसमें चेक कर लें कि मेथनॉल नहीं हो।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग पर अड़ी BJP, दिल्ली में AAP कार्यालय के बाहर भाजपा अध्यक्ष घायल

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?