हरदीप निज्जर हत्याकांड में शॉकिंग खुलासा, स्टडी वीजा के जरिए कनाडा आया था गिरफ्तार संदिग्ध

हरदीप निज्जर हत्याकांड में पकड़े गए संदिग्ध ने शॉकिंग खुलासा किया है। संदिग्ध ने पूछताछ में बताया है कि स्टडी वीजा पर वह कनाडा आया था। अब पुलिस स्टडी वीजा पर आने वाले अन्य लोगों का भी डाटा निकाल रही है।

Yatish Srivastava | Published : May 9, 2024 2:56 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक सस्पेक्ट ने सोशल मीडिया वीडियो में ये कहा है कि वह स्टडी वीजा पर कनाडा आया था। स्टडी वीजा हासिल करने में बहुत कम दिन ही लगे थे। पकड़े गए संदिग्ध आरोपी करण बरार ने 2019 में किए गए ऑनलाइन पोस्ट में कहा है कि उसने भारत के पंजाब स्थित बठिंडा में एथिकवर्क्स इमिग्रेशन सर्विसेज की जरिए स्टडी वीजा के लिए अप्लाई किया था। वीजा मिलने के बाद वह कनाडा आ गया था। 

तीन साल पहले कनाडा आया था संदिग्ध
निज्जर हत्याकांड में भारत पर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी तीन साल पहले कनाडा आया था। मामले में आप्रवासन मंत्री मार्क मिलर ने इस सवाल पर कोई जवाब देने से मना कर दिया है कि संदिग्ध आरोपी कनाडा कैसे आए। छात्र के पोस्ट से पता चलता है कि हत्या से 3 साल पहले उसे कनाडा आने का परमिट खुद जारी किया गया था।

Latest Videos

पढ़ें खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में तीन गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने भारत पर फिर उठाए सवाल

करण बरार के फेसबुक पेज के मुताबिक 30 अप्रैल 2020 को कैलगरी के बो वैली कॉलेज में उसने अपनी पढ़ाई शुरू की थी। पढ़ाई शुरू करने के बाद वह 4 मई 2020 को एडमोंटन चला गया। वह एडमोंटन क्यों गया इसे लेकर कनाडा पुलिस ने कोई सवाल नहीं किया है। कोई एनआरआई कैसे बिना परमीशन एडमोंटल चला गया बिना कॉलेज को बताए। 

तीनों संदिग्धों को एडमोंटन में पकड़ा
निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा पुलिस ने तीनों संदिग्धों को एडमोंटन से ही गिरफ्तार किया था। आरोपियों में करण बरार (22), करणप्रीत सिंह (28) और कमलप्रीत सिंह (22) को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर ही निज्जर की हत्या और साजिश रचने का आरोप है। बीते मंगलवार को तीनों को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित कोर्ट में पेश किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024