सिंगापुर दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, द्वितीय विश्वयुद्ध में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Published : Nov 20, 2019, 03:22 PM ISTUpdated : Nov 20, 2019, 04:26 PM IST
सिंगापुर दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, द्वितीय विश्वयुद्ध में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

सार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्वयुद्ध में ड्यूटी के दौरान जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।   

सिंगापुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सिंगापुर के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्वयुद्ध में ड्यूटी के दौरान जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सिंगापुर में क्रांजी युद्ध स्मारक गया और वहां उन महिलाओं और पुरुषों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ड्यूटी करते हुए अपनी जान न्योछावर की। इन पुरुषों और महिलाओं के अमिट पराक्रम और बलिदान के सामने नतमस्तक हूं।’’

1965 में सिंगापुर हुआ था अलग

यह स्मारक भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के उन पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सिंगापुर और मलाया की रक्षा करने के लिए जापानी बलों का मुकाबल किया था। मलाया नॉर्थ बॉर्नियो, सारावाक और सिंगापुर के साथ मिलकर 1963 में मलेशिया बना था। लेकिन 1965 में इस संघ से सिंगापुर अलग हो गया। रक्षा मंत्री सोमवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।मंगलवार को उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट से मुलाकात की थी।

 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बयान से विश्व मीडिया भौचक्का, जेलेंस्की ने डाला आग पर घी
Green Card Lottery Suspended: ट्रंप ने अचानक क्यों बंद किया अमेरिका का इमिग्रेशन दरवाज़ा?