Horrible Crime: बीवी ने किसी और से फिजिकल रिलेशन से किया मना, तो पाकिस्तानी शौहर ने काटकर कड़ाही में उबाल डाला

Published : Jul 16, 2022, 08:39 AM ISTUpdated : Jul 16, 2022, 09:46 AM IST
Horrible Crime: बीवी ने किसी और से फिजिकल रिलेशन से किया मना, तो पाकिस्तानी शौहर ने काटकर कड़ाही में उबाल डाला

सार

पाकिस्तान में एक शौहर की हैवानियत का दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है। उसने बीवी का मर्डर करके लाश के टुकड़े एक बड़ी कड़ाही में डालकर पका दिए। यह घटना मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। पढ़िए आखिर हुआ क्या था?

सिंध. पाकिस्तान में एक रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी बीवी की हत्या करके उसकी लाश को कड़ाही में उबाल डाला। बेहद खौफनाक इस अपराध(horrific crime) को 13 जुलाई का अंजाम दिया गया। लेकिन जब यह मामला खुला, तो मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस पाकिस्तानी शौहर ने कथित तौर पर अपनी बीवी की जघन्य तरीके से हत्या कर दी। फिर उसके शरीर से एक पैर काटकर अलग दिया। इसके बाद अपने 6 बच्चों के सामने एक कड़ाही (बड़े धातु के बर्तन) में उसकी लाश को उबाल दिया। इस हत्याकांड को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के एक निजी स्कूल में अंजाम दिया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मरने वाली महिला की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका पर उसका शौहर किसी के साथ फिजिकल रिलेशन(illicit relationships) बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। जब उसने मना किया, तो मार डाला गया।

15 साल की बेटी ने सुनाई खौफनाक कहानी
जब आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था, तब उसकी 15 वर्षीय बेटी भी वहां मौजूद थी। उसने पुलिस को अपने पिता की इस हैवानियत के बारे में बताया। उसने ही स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देकर बुलाया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता आशिक अपने तीन भाई-बहनों(चाचा और फूफी) के साथ इस दर्दनाक घटना के बाद भाग गए।

पुलिस के मुताबिक आरोपी बजौर एजेंसी पर वॉचमैन का काम करता है। वह करीब 8-9 महीने से बंद पड़े एक स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है। बच्ची के बयान और शुरुआती जांच के अनुसार, आशिक ने पहले तो अपनी पत्नी को तकिये से गला दबाकर मौत के घाट उतारा और फिर बच्चों के सामने उसकी लाश के टुकड़े कड़ाही में उबाले। पुलिस ने कहा कि महिला का एक पैर भी उसके शरीर से अलग हो गया था।

असली वजह क्या कुछ और है?
हालांकि पुलिस को अभी तक इस बर्बर हत्याकांड के पीछे के असली कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बीवी को अवैध संबंधों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और जब उसने अपनी मांगों को मानने से इनकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी। डिस्ट्रिक ईस्ट के SSP अब्दुर रहीम शेराजी ने मीडिया से कहा कि मृतका के तीन बच्चे भी उनकी देखरेख में हैं। SSP शेराज़ी ने कहा," इस घटना से वे हिल गए हैं और आहत हैं।" मृतका की बॉडी को मेडिको-लीगल के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। संदिग्ध तीन बच्चों को अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़ें
Heart Breaking तस्वीर: मां ने सोचा न था कि उसकी मासूम बेटी इतनी दर्दनाक मौत मरेगी
मां के Birthday पर 15 साल के बेटे ने किया सुसाइड, नोट में लिखा-दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा आपको देकर जा रहा हूं

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ