Horrible Crime: बीवी ने किसी और से फिजिकल रिलेशन से किया मना, तो पाकिस्तानी शौहर ने काटकर कड़ाही में उबाल डाला

पाकिस्तान में एक शौहर की हैवानियत का दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है। उसने बीवी का मर्डर करके लाश के टुकड़े एक बड़ी कड़ाही में डालकर पका दिए। यह घटना मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। पढ़िए आखिर हुआ क्या था?

सिंध. पाकिस्तान में एक रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी बीवी की हत्या करके उसकी लाश को कड़ाही में उबाल डाला। बेहद खौफनाक इस अपराध(horrific crime) को 13 जुलाई का अंजाम दिया गया। लेकिन जब यह मामला खुला, तो मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस पाकिस्तानी शौहर ने कथित तौर पर अपनी बीवी की जघन्य तरीके से हत्या कर दी। फिर उसके शरीर से एक पैर काटकर अलग दिया। इसके बाद अपने 6 बच्चों के सामने एक कड़ाही (बड़े धातु के बर्तन) में उसकी लाश को उबाल दिया। इस हत्याकांड को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के एक निजी स्कूल में अंजाम दिया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मरने वाली महिला की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका पर उसका शौहर किसी के साथ फिजिकल रिलेशन(illicit relationships) बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। जब उसने मना किया, तो मार डाला गया।

15 साल की बेटी ने सुनाई खौफनाक कहानी
जब आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था, तब उसकी 15 वर्षीय बेटी भी वहां मौजूद थी। उसने पुलिस को अपने पिता की इस हैवानियत के बारे में बताया। उसने ही स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देकर बुलाया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता आशिक अपने तीन भाई-बहनों(चाचा और फूफी) के साथ इस दर्दनाक घटना के बाद भाग गए।

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक आरोपी बजौर एजेंसी पर वॉचमैन का काम करता है। वह करीब 8-9 महीने से बंद पड़े एक स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है। बच्ची के बयान और शुरुआती जांच के अनुसार, आशिक ने पहले तो अपनी पत्नी को तकिये से गला दबाकर मौत के घाट उतारा और फिर बच्चों के सामने उसकी लाश के टुकड़े कड़ाही में उबाले। पुलिस ने कहा कि महिला का एक पैर भी उसके शरीर से अलग हो गया था।

असली वजह क्या कुछ और है?
हालांकि पुलिस को अभी तक इस बर्बर हत्याकांड के पीछे के असली कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बीवी को अवैध संबंधों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और जब उसने अपनी मांगों को मानने से इनकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी। डिस्ट्रिक ईस्ट के SSP अब्दुर रहीम शेराजी ने मीडिया से कहा कि मृतका के तीन बच्चे भी उनकी देखरेख में हैं। SSP शेराज़ी ने कहा," इस घटना से वे हिल गए हैं और आहत हैं।" मृतका की बॉडी को मेडिको-लीगल के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। संदिग्ध तीन बच्चों को अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़ें
Heart Breaking तस्वीर: मां ने सोचा न था कि उसकी मासूम बेटी इतनी दर्दनाक मौत मरेगी
मां के Birthday पर 15 साल के बेटे ने किया सुसाइड, नोट में लिखा-दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा आपको देकर जा रहा हूं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नागा साधुओं के 17 श्रृंगार का एकदम LIVE नजारा, अमृत स्नान का अलौकिक वीडियो
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न
खो खो वर्ल्ड कप 2025: भारत की नेपाल पर जीत के 5 शानदार मोमेंट, देखें हाइलाइट्स
महाकुंभ 2025 का माहौल: विदेशियों ने भी लगाया 'बम बम भोले' का जयकारा #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा की ताकत, नाचने-गाने लगे विदेशी