Howdy Modi: अमेरिका के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी, रविवार को 50 हजार से अधिक लोगों को करेंगे संबोधित

Published : Sep 21, 2019, 07:41 AM ISTUpdated : Sep 21, 2019, 06:28 PM IST
Howdy Modi: अमेरिका के लिए रवाना हुए नरेंद्र मोदी, रविवार को 50 हजार से अधिक लोगों को करेंगे संबोधित

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक सप्ताह की यात्रा के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी का रविवार रात को टेक्सास के ह्यूस्टन में 'Howdy Modi' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक सप्ताह की यात्रा के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी का रविवार रात को टेक्सास के ह्यूस्टन में 'Howdy Modi' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पीएम की इस यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और UNGA में पीएम का संबोधन सबसे अहम पड़ाव होंगे। बता दें कि ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में टेक्सास इंडिया फोरम की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 50 हजार से अधिक भारतीय और अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करेंगे।

3 घंटे चलेगा हाउड़ी 'मोदी' कार्यक्रम
यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्टेज शेयर कर रहें हैं। यह कार्यक्रम 22 सितंबर को भारतीय समय अनुसार रात 8:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा। 3 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे। बता दें कि 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम टेक्सास के ह्यूस्टन में NRG स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्टेडियम अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है। स्टेडियम में सभी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से इस कार्यक्रम का अंग्रेजी अनुवाद सुन सकते हैं।

यह भी पढ़े- Howdy Modi : 400 कलाकारों का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुनाए जाएंगे 2 खास गाने, फिर मोदी देंगे स्पीच

दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित
एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम हाउडी मोदी शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। हाउडी शब्द का प्रयोग दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए किया जाता है जिसका अर्थ होता है आप कैसे हैं? व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने रविवार को एक बयान में कहा, यह (मोदी-ट्रम्प की साझा रैली होगी) अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा।

यह भी पढ़ें- यहां बीवी को पीटने की है आजादी, ऐसे हैं अमेरिका के अजीबोगरीब कानून

भारत और अमेरिका के रिश्तों में ऐतिहासिक क्षण
यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि ट्रम्प का हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। श्रृंगला ने कहा, यह दोस्ती तथा सहयोग के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है, जो भारत और अमेरिका के बीच विकसित हुए हैं। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?