Howdy Modi के मंच पर दिखेगी मोदी-ट्रंप की केमेस्ट्री, अमेरिकी राष्ट्रपति भी करेंगे भारतीयों को संबोधित

व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम रविवार 22 सितंबर को टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में होगा। जिसका प्रसारण भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे होगा। 

वॉशिंगटन. व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए कहा है कि, अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम रविवार 22 सितंबर को टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में होगा। जिसका प्रसारण भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे होगा। 

दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित
एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम हाउडी मोदी शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। हाउडी शब्द का प्रयोग दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए किया जाता है जिसका अर्थ होता है आप कैसे हैं? यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्टेज शेयर कर रहें हैं। यह कार्यक्रम रविवार 22 सितंबर को आयोजित होगा। 3 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे। बता दें कि 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम टेक्सास के ह्यूस्टन में NRG स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्टेडियम अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है। स्टेडियम में सभी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से इस कार्यक्रम का अंग्रेजी अनुवाद सुन सकते हैं।

Latest Videos

भारत और अमेरिका के रिश्तों में ऐतिहासिक क्षण
यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि ट्रम्प का हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। श्रृंगला ने कहा, यह दोस्ती तथा सहयोग के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है, जो भारत और अमेरिका के बीच विकसित हुए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport