अपनी पत्नी से रेप के लिए दर्जनों लोगों को बुलाया, कोर्ट में कही ये बात

फ्रांस में अपनी पत्नी से रेप के लिए दर्जनों लोगों को बुलाने वाले पति ने गुनाह कबूल कर लिया है। वह ड्रग देकर महिला को सुला देता था। इसके बाद लोगों को बुलाता था। 

वर्ल्ड डेस्क। फ्रांस में एक महिला के साथ हुए मास रेप केस में आरोपी पति ने कोर्ट में स्वीकार किया है कि वह बलात्कारी है। 71 साल के इस आदमी का नाम डोमिनिक पेलिकॉट है।

2 सितंबर को मुकदमा शुरू होने के बाद इसने अपनी पहली गवाही में अपने खिलाफ सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। यह अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर सुला देता था। इसे बाद लोगों को बुलाकर उसका रेप कराता था। 10 साल में उसने दर्जनों लोगों से अपनी पत्नी का रेप कराया।

Latest Videos

50 लोगों पर लगा है महिला से रेप का आरोप

पेलिकॉट समेत 50 लोगों पर महिला से रेप का आरोप है। उसने कोर्ट में कहा, "मैं इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह ही बलात्कारी हूं। वे सभी जानते थे।" बता दें कि 50 आरोपियों में से केवल 15 ने रेप की बात स्वीकार की है। इनमें से अधिकांश ने कहा कि वे सिर्फ यौन क्रियाओं में शामिल थे।

पेलिकॉट ने अपनी पूर्व पत्नी के बारे में कहा, "वह इसकी हकदार नहीं थी। मैं उसके साथ बहुत खुश था।" वहीं, महिला ने कहा, "मेरे लिए यह सुनना मुश्किल है। 50 साल तक मैं एक ऐसे आदमी के साथ रही, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कर सकता है। मैंने उस पर पूरा भरोसा किया।"

पेलिकॉट ने सुनाए बचपन के दर्दनाक किस्से

पेलिकॉट ने कोर्ट में अपने बचपन के दर्दनाक किस्से सुनाए। कहा कि जब वह नौ साल के थे तब एक पुरुष नर्स ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जब पता चला कि मेरी पूर्व पत्नी का किसी और के साथ संबंध है तो आत्महत्या करने के बारे में सोचा।

पेलिकॉट ने कहा, "मैंने कभी अपनी पत्नी से नफरत नहीं की। मैं उससे बेहद प्यार करता था और अब भी करता हूं। मैंने उसे 40 साल तक अच्छे से प्यार किया और 10 साल तक बहुत बुरा किया।"

यह भी पढ़ें- नामीबिया के बाद एक और देश काटने जा रहा जंगली हाथी, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Prayagraj Visit: क्रूज पर सवार होकर भक्ति में लीन दिखे PM मोदी, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Allu Arjun Arrested: Pushpa 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
Priyanka Gandhi ने दिया खुला चैलेंज, कहा हो जाएगा दूध का दूध-पानी का पानी #Shorts
रात ढलने दीजिए, बेवफा और... महुआ मोइत्रा का भाषण और छूटी सांसदों की हंसी #Shorts