इमरान खान के ऑफिस की कट सकती है बिजली, 41 लाख रुपए का बकाया है बिल, ट्विटर यूजर्स ने दिया 140 रु. का चेक

Published : Aug 30, 2019, 01:39 PM ISTUpdated : Aug 30, 2019, 01:57 PM IST
इमरान खान के ऑफिस की कट सकती है बिजली, 41 लाख रुपए का बकाया है बिल, ट्विटर यूजर्स ने दिया 140 रु. का चेक

सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सचिवालय का बिल न भरने की वजह से बिजली कट सकती है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने इस मामले में एक नोटिस जारी किया। वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सचिवालय का 41 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया है।  

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सचिवालय में बिल न भरने की वजह से बिजली कट सकती है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने इस मामले में एक नोटिस जारी किया। वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सचिवालय का 41 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया है।

एक महीने में बढ़ा 6 लाख रु. का बिल

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने बिल 35 लाख रुपए था। इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के करीबी सूत्रों के अनुसार, सचिवालय कई नोटिस के बावजूद बकाया का भुगतान करने में विफल रहा है। 
- इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के एक सूत्र ने कहा, "बकाया भुगतान नहीं होने पर हम बिजली में कटौती करेंगे।" 

ट्विटर पर यूजर्स ने दिया 140 रुपए का चेक

- जैसे ही इमरान खान के सचिवालय के बिजली बिल के बकाया की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक बनने लगा। यहां तक की कुछ यूजर्स ने 140 रुपए का चेक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नाम से काटा।

- दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विट किया, इस खबर को सुनकर कि इमरान खान के ऑफिस की बिजली कटने वाली है। एक अच्छे पड़ोसी के रूप में मैं इस खबर के बाद दुखी हूं और मदद के लिए 140 रुपए (2 डॉलर) भेज रहा हूं। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी