PAK की फिर गीदड़ भभकी, इमरान बोले, मोदी हमारी कौम पर हमला हुआ तो एक एक बच्चा अंतिम सांस तक लड़ेगा

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए पीएम इमरान खान ने भारत का धमकी दी है। जिसमें खान ने कहा है कि नई दिल्ली ने कोई हिमाकत की तो उनके देश की सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 7:35 AM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से गीदड़ भभकी दी है। जिसमें उन्होंने भारक को धमकी देते हुए कहा, अगर नई दिल्ली ने कोई हिमाकत की तो उनके देश की सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी। दरअसल, इमरान खान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाह हमें हुकुम करता है कि अपनी आजादी के लिए हम अपनी जान भी दे सकते हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए खान ने ये बातें कही। 

आजादी के लिए जान कुर्बान करना पैगम्बर के बाद...

इमरान खान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी साहब ये पाकिस्तान के अंदर वो लोग बसते हैं जिनका दीन कहता है कि एक इंसान का कत्ल सारी इंसानियत का कत्ल। एक तरफ तो हमारा अल्लाह कुरान में ये हुकुम देता है। इंसानी जान की इतनी कदर है और दूसरी तरफ अल्लाह हमें हुकुम करता है कि अपनी आजादी के लिए अपनी जान अगर तुम कुर्बान करते हो तो पैगम्बरों के बाद शहीद का दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा दर्जा अल्लाह देता है। कहने का मतलब ये कि इस कौम पर अगर आपने हमले किए तो याद रखना यहां 20 करोड़ जो पाकिस्तानी रहते हैं ये बच्चा-बच्चा आखिरी सांस तक लड़ने वाला है।'

'सबक सिखाएंगे हम'

पाक पीएम इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले का संदर्भ देते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी, जो आपने और भारतीय सेना प्रमुख ने इस देश को लेकर बयान दिया है... ये आप दोनों को मेरा जवाब है। 20 करोड़ से अधिक पाकिस्तानी और सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी।’

Share this article
click me!