महिला के पास से गुजरना पड़ा महंगा, मात्र 15 सेकेंड में कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ शख्स

Published : Feb 07, 2020, 07:41 PM IST
महिला के पास से गुजरना पड़ा महंगा, मात्र 15 सेकेंड में कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ शख्स

सार

कोरोना वायरस के कारण चीन में हो रही मौतों के कारण भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा आदि देशों में भी सतर्कता बरती जा रही हैं। चीन से आ रहे यात्रियों को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। 

बीजिंग. चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप इस हद बढ़ चुका है कि इससे पीड़ित मरीजों के पास से गुजरना भी जानलेवा हो चुका है। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है। जानलेवा कोरोना वायरस यूं तो पूरी दुनिया में हड़कंप मचाकर रखा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई घातक बीमारी सौकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। अब एक शख्स को कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ में ले लिया। लड़के की गलती बस इतनी थी कि वो वायरस से संक्रमित महिला के पास 15 सेकंड तक खड़ा रहा। 
 
दक्षिण पूर्व चीन में ये शख्स मात्र 15 सेकंड में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। जिआंगबेई के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस तरह की घटना कुछ ही सेकंड में घटित हो गई। अधिकारियों ने कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति की पहचान मरीज नंबर 5 बताई है। अधिकारियों के अनुसार शुआंगडोंगफेंग बाजार में यह व्यक्ति मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था, जिसकी वजह से वह भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया।

मरीज की पहचान और पते पर संदेह

स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी इसका पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर 15 सेकंड में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाला नया मरीज किस जगह का रहने वाला है। यह भी पड़ताल की जा रही है कि बीते 2 सप्ताह में पीड़ित किन किन लोगों के संपर्क में आया था। 

बहरहाल इलाज शुरू

फिलहाल इस मरीज को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उपचार जारी है। कोरोना वायरस से संक्रमित महिला मरीज नंबर 2 लंबे समय से बीमार है। महिला के पास खड़े रहने पर लड़के को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। 

चीन में बढ़ रही मौतों की संख्या

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 28 हजार से ज्यादा लोग इसके शिकार हैं। वुहान शहर से ये शुरू हुआ है। साल 2019 में ही इस वायरस से जुड़ी जानकारी सामने आ गई थीं।  यहां मरीजों के लिए इलाज के लिए चीन में नया अस्पताल बनाया जा चुका है। 

चीन की सरकार ने हुबेई प्रांत और उसके आसपास के प्रांतों में यात्रा पर कड़ा प्रतिबंध लगा रखा है ताकि वायरस के प्रसार को रोक सकें। कोरोना वायरस और नहीं फैले इसके लिए लोगों को घरों से बाहर जाने से भी रोका जा रहा है। वुहान शहर सहित 12 अन्य शहरों को भी नजरबंद किया गया है। 

कड़ी निगरानी में चीन से आ रहे यात्री

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोरोना वायरस की चपेट में 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्र आए हैं और इसके संक्रमण के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित हजारों मरीजों के इलाज के लिए दूसरे अस्पताल का काम पूरा कर लिया गया है। कोरोना वायरस के कारण चीन में हो रही मौतों के कारण भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा आदि देशों में भी सतर्कता बरती जा रही हैं। चीन से आ रहे यात्रियों को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम