पाकिस्तान के नौसैनिक अभ्यास पर भारत की पैनी नजर, अरब सागर में तैनात किए युद्धपोत

पाकिस्तान की तरफ से अरब सागर में किए जा रहे नौसैनिक अभ्यास पर भारत की कड़ी नजर है। बता दें कि अगले कुछ दिनों तक पाकिस्तान समुद्र में रॉकेट और मिसाइल फायरिंग के जरिए अपना युद्धाभ्यास जारी रखेगा। पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे इस अभ्यास पर भारत भी पूरी तरह से सतर्क है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2019 4:15 AM IST / Updated: Sep 26 2019, 09:56 AM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान की तरफ से अरब सागर में किए जा रहे नौसैनिक अभ्यास पर भारत की कड़ी नजर है। बता दें कि अगले कुछ दिनों तक पाकिस्तान समुद्र में रॉकेट और मिसाइल फायरिंग के जरिए अपना युद्धाभ्यास जारी रखेगा। पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे इस अभ्यास पर भारत भी पूरी तरह से सतर्क है। साथ ही कुछ युद्धपोत, पनडुब्बियां और समुद्री सीमा की पट्रोलिंग करने वाले विमान के साथ-साथ कुछ युद्धक विमान को आगे की लाइन में तैनात कर रखे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनातनी चल रही है। इस्लामाबाद कई बार परमाणु हमले की धमकी तक दे चुका है।

भारत के सशस्त्र बल हर स्थिति के लिए तैयार
सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ किए जा रहे युद्धाभ्यास पर नजदीक से नजर रखी जा रही है। जिससे अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो भारत के सशस्त्र बल उन स्थितियों के लिए भी तैयार है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा कर राज्य से विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से हमले का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों का कहना है कि, 'हालांकि, पाकिस्तान का यह युद्धाभ्यास सामान्य प्रक्रिया के तहत हो रहा है, लेकिन उसका इरादा कभी भी बदल सकता है।'

Latest Videos

पाक को दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने उत्तरी अरब सागर से गुजरने वाले मालवाहक जहाजों के लिए मेरिटाइम अलर्ट जारी कर कहा कि वह 25 से 29 सितंबर तक लाइव मिसाइल, रॉकेट और बंदूकों की फायरिंग करेगा। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान की हर हरकत पर भारत की नजर रहेगी। साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कुछ भी रुटीन से हटकर होता है तो उसका मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय नौसेना और वायुसेना ने इसकी पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना