
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शऱीफ ने कबूल किया है भारत के जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं, खास तौर पर नूरखान एयरबेस. पाकिस्तान का यह कबूलनामा अब दुनिया के सामने है. यह वही पाकिस्तान है जो कल तक ये कह रहा था कि कुछ हुआ ही नहीं है और अपने लोगों को बेवकूफ बनाकर जीत का जश्न मना रहा था. अब वही कह रहा है कि नुकसान हो गया है. शहबाज शरीफ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस में वह कहते हैं, कि सिपहसलार आसिम मुनीर ने उन्हें हमलों की रिपोर्ट देने के लिए सुबह करीब 2:30 बजे फोन किया। उन्होंने वीडियो में कहा है कि "10 मई को सुबह करीब 2:30 बजे जनरल सैयद आसिम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल किया और बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों पर हमला किया है। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी जेट पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।"