भारतीय-अमेरिकियों ने किया CAA का समर्थन, ठंड की परवाह किए बिना निकाली रैली

Published : Jan 07, 2020, 05:05 PM IST
भारतीय-अमेरिकियों ने किया CAA का समर्थन, ठंड की परवाह किए बिना निकाली रैली

सार

बोस्टन में भारतीय-अमेरिकी लोगों के समूह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाली। शून्य से नीचे के तापमान की परवाह न करते हुए बोस्टन और आसपास रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग ऐतिहासिक हार्वर्ड स्क्वेयर पर रविवार को एकत्र हुए और रैली निकाली।

वाशिंगटन. बोस्टन में भारतीय-अमेरिकी लोगों के समूह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाली। शून्य से नीचे के तापमान की परवाह न करते हुए बोस्टन और आसपास रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग ऐतिहासिक हार्वर्ड स्क्वेयर पर रविवार को एकत्र हुए और रैली निकाली।

आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

रैली में शामिल लोगों ने यह कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसद का आभार प्रकट किया। ये लोग पोस्टर और बैनर लिए हुए थे जिन पर लिखा था, "हम संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करते हैं। भारतीय-अमेरिकी सीएए का समर्थन करते हैं। सीएए प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देता है।"

आयोजकों ने बताया कि यह रैली लोगों को अधिनयिम के बारे में जानकारी देने और अधिनियम के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए निकाली गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ethiopian सिंगर ने गाया Vande Mataram, दोनों हाथ उठाकर झूम उठे PM MODI
PM अली ने Modi को अपनी गाड़ी से छोड़ा एयरपोर्ट, जानें इथियोपिया दौरा क्यों रहा इतना खास?