पीओके में भारत ने लिया बड़ा ऐक्शन, मचाई तबाही, सबकुछ किया तहस-नहस

Published : Aug 08, 2020, 09:53 AM IST
पीओके में भारत ने लिया बड़ा ऐक्शन, मचाई तबाही, सबकुछ किया तहस-नहस

सार

नियंत्रण रेखा पर अक्सर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हैवी शेलिंग करता है। ऐसे में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया।

मुजफ्फराबाद. नियंत्रण रेखा पर अक्सर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हैवी शेलिंग करता है। ऐसे में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि कश्मीर में पाकिस्तान के कब्जे में लॉन्चपैड्स पर हमले से खासा नुकसान हुआ है।  

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के हवाले से बताया जा रहा है कि लेपाघाटी में एक महिला की मौत हुई जबकि चार लोग घायल हो गए। पाकिस्‍तानी मीडिया में जो विजुअल्‍स चले हैं, उसमें कई इमारतें धराशायी नजर आ रही हैं और बड़े पैमाने पर नुकसान साफ दिख रहा है।

पाकिस्‍तान ने सीजफायर का किया था उल्लंघन

पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की तरफ से इतनी भारी शेलिंग पहले कभी नहीं की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तड़के चार बजे मोर्टार और मीडियम रेंज आर्टिलरी से अटैक किया गया। पाकिस्‍तान ने एक दिन पहले ही, नौगाम और तंगधार सेक्‍टर में संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया था। इस शेलिंग में कुपवाड़ा जिले के 6 नागरिक घाायल हुए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पीओके के लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया था।

घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं आतंकी

सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि एलओसी के उस पार करीब 300 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। ये आतंकी कश्‍मीर घाटी के उरी, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गुरेज में और जम्‍मू के संबा और राजौरी-पुंछ से लगी सीमा पर मौजूद हैं। इनपुट में कहा गया था कि इन आतंकियों के मंसूबे स्‍वतंत्रता दिवस पर हमला करने के हैं। हाल के दिनों में घुसपैठ की कोशिश करते कई आतंकी मार गिराए गए हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Trump Iran Tariff Impact: भारत का $1.7 बिलियन का व्यापार क्या खतरे में है?
ट्रंप का ईरान पर 25% अमेरिकी टैरिफ, कौन-कौन से देश होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित? देखिए पूरी लिस्ट