पीओके में भारत ने लिया बड़ा ऐक्शन, मचाई तबाही, सबकुछ किया तहस-नहस

नियंत्रण रेखा पर अक्सर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हैवी शेलिंग करता है। ऐसे में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 4:23 AM IST

मुजफ्फराबाद. नियंत्रण रेखा पर अक्सर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हैवी शेलिंग करता है। ऐसे में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की शेलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार को जब पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो सेना ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि कश्मीर में पाकिस्तान के कब्जे में लॉन्चपैड्स पर हमले से खासा नुकसान हुआ है।  

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के हवाले से बताया जा रहा है कि लेपाघाटी में एक महिला की मौत हुई जबकि चार लोग घायल हो गए। पाकिस्‍तानी मीडिया में जो विजुअल्‍स चले हैं, उसमें कई इमारतें धराशायी नजर आ रही हैं और बड़े पैमाने पर नुकसान साफ दिख रहा है।

Latest Videos

पाकिस्‍तान ने सीजफायर का किया था उल्लंघन

पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की तरफ से इतनी भारी शेलिंग पहले कभी नहीं की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तड़के चार बजे मोर्टार और मीडियम रेंज आर्टिलरी से अटैक किया गया। पाकिस्‍तान ने एक दिन पहले ही, नौगाम और तंगधार सेक्‍टर में संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया था। इस शेलिंग में कुपवाड़ा जिले के 6 नागरिक घाायल हुए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पीओके के लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया था।

घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं आतंकी

सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि एलओसी के उस पार करीब 300 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। ये आतंकी कश्‍मीर घाटी के उरी, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, गुरेज में और जम्‍मू के संबा और राजौरी-पुंछ से लगी सीमा पर मौजूद हैं। इनपुट में कहा गया था कि इन आतंकियों के मंसूबे स्‍वतंत्रता दिवस पर हमला करने के हैं। हाल के दिनों में घुसपैठ की कोशिश करते कई आतंकी मार गिराए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
इजराइल का कुछ ना उखाड़ सकीं ईरान की 200 मिसाइलें, सामने खड़ा था 'यमराज'
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान