दुबई: कार हादसे के चलते भारत और बांग्लादेश के 2 नागरिकों पर लगा 90 लाख का जुर्माना, हुई थी 2 महिलाओं की मौत

दुबई के एक कोर्ट ने एक भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक पर कार हादसे के लिए 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। भारतीय कार ड्राइवर पर 2 हजार AED (करीब 45,092 रुपए) का जुर्माना लगा है। कोर्ट ने उसे 80 हजार AED (करीब 18,03,683 रुपए) ब्लड मनी भुगतान करने का आदेश दिया है। 

दुबई। भारत और बांग्लादेश के दो नागरिकों पर दुबई की एक कोर्ट ने 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों की उम्र 48 साल है। दोनों अलग-अलग कार ड्राइव कर रहे थे। उनकी कारें हादसे का शिकार हो गईं थी। इस हादसे में दुबई की दो महिलाओं की मौत हो गई थी। 

भारतीय ड्राइवर पर कोर्ट ने दो हजार AED (United Arab Emirates dirham) (करीब 45,092 रुपए) का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उसे 80 हजार AED (करीब 18,03,683 रुपए) ब्लड मनी के रूप में भुगतान करने का आदेश दिया गया है। बाकी पैसे बांग्लादेशी ड्राइवर को देना होगा। बल्ड मनी का पैसा हादसे में मारी गईं दो महिलाओं के परिजनों को मिलेगा। हादसा 3 जुलाई को दुबई के अल-बरशा इलाके में हुआ था। कोर्ट ने कहा कि दोनों ड्राइवर लापरवाही से कार ड्राइव कर रहे थे।

Latest Videos

ऐसे हुआ था हादसा
रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेशी ड्राइवर ने मेन रोड के बीच में अपनी कार रोक दी थी। इसके बाद उसने कार को पीछे की ओर चलाना शुरू कर दिया था। भारतीय ड्राइवर दूसरी कार को ड्राइव कर रहा था। वह समय रहते बीच सड़क पर पीछे की ओर बढ़ रही कार को देख नहीं सका। भारतीय ड्राइवर और बांग्लादेशी ड्राइवर की कार की टक्कर हो गई। उसी वक्त दोनों कार ने एक तीसरी कार को टक्कर मार दी। इस कार में सऊदी अरब का एक परिवार था। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके परिवार के चार सदस्य मामूली रूप से घायल हुए थे। 

यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें कैसे बम चक्रवात से कांपा अमेरिका,-45 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी

क्या है ब्लड मनी
गौरतलब है कि ब्लड मनी को कई देशों में न्याय का तरीका माना जाता है। यह पीड़ित परिवार को दिया जाने वाला मुआवजा है। दोषी को यह मुआवजा देना होता है। पीड़ित परिवार की मंजूरी मिलने के बाद ही ब्लड मनी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- PM की कुर्सी जाने के बाद इमरान खान की पूर्व बेगम भी अब किसी और की हो लीं, अमेरिका में किया निकाह

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल