
दुबई। भारत और बांग्लादेश के दो नागरिकों पर दुबई की एक कोर्ट ने 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों की उम्र 48 साल है। दोनों अलग-अलग कार ड्राइव कर रहे थे। उनकी कारें हादसे का शिकार हो गईं थी। इस हादसे में दुबई की दो महिलाओं की मौत हो गई थी।
भारतीय ड्राइवर पर कोर्ट ने दो हजार AED (United Arab Emirates dirham) (करीब 45,092 रुपए) का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उसे 80 हजार AED (करीब 18,03,683 रुपए) ब्लड मनी के रूप में भुगतान करने का आदेश दिया गया है। बाकी पैसे बांग्लादेशी ड्राइवर को देना होगा। बल्ड मनी का पैसा हादसे में मारी गईं दो महिलाओं के परिजनों को मिलेगा। हादसा 3 जुलाई को दुबई के अल-बरशा इलाके में हुआ था। कोर्ट ने कहा कि दोनों ड्राइवर लापरवाही से कार ड्राइव कर रहे थे।
ऐसे हुआ था हादसा
रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेशी ड्राइवर ने मेन रोड के बीच में अपनी कार रोक दी थी। इसके बाद उसने कार को पीछे की ओर चलाना शुरू कर दिया था। भारतीय ड्राइवर दूसरी कार को ड्राइव कर रहा था। वह समय रहते बीच सड़क पर पीछे की ओर बढ़ रही कार को देख नहीं सका। भारतीय ड्राइवर और बांग्लादेशी ड्राइवर की कार की टक्कर हो गई। उसी वक्त दोनों कार ने एक तीसरी कार को टक्कर मार दी। इस कार में सऊदी अरब का एक परिवार था। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके परिवार के चार सदस्य मामूली रूप से घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें कैसे बम चक्रवात से कांपा अमेरिका,-45 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी
क्या है ब्लड मनी
गौरतलब है कि ब्लड मनी को कई देशों में न्याय का तरीका माना जाता है। यह पीड़ित परिवार को दिया जाने वाला मुआवजा है। दोषी को यह मुआवजा देना होता है। पीड़ित परिवार की मंजूरी मिलने के बाद ही ब्लड मनी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- PM की कुर्सी जाने के बाद इमरान खान की पूर्व बेगम भी अब किसी और की हो लीं, अमेरिका में किया निकाह
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।