सफाईकर्मी के तौर पर दुबई में काम करता है भारतीय, लाखों डॉलर की घड़ी चुराने का आरोप, क्या होगा अब?

Published : Feb 20, 2020, 08:14 PM IST
सफाईकर्मी के तौर पर दुबई में काम करता है भारतीय, लाखों डॉलर की घड़ी चुराने का आरोप, क्या होगा अब?

सार

एक अखबार के अनुसार यह शख्स सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है। उसपर गहनों की उस दुकान से कीमती घड़ियां चुराने का आरोप है जहां वह काम करता था। दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इनटेंस में उसके मामले की सुनवाई हो रही है। खबर में कहा गया है कि नाइफ थाने में छह जनवरी को 83 लाख दिरहम (20 लाख डॉलर) की 86 घड़ियों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के प्रसिद्ध गोल्ड सौक की एक दुकान से 20 लाख अमेरिकी डॉलर की 86 महंगी घड़ियां चुराने के आरोप में 26 साल के एक भारतीय को पकड़ा गया है।

जहां काम करता था उसी दुकान से हैं चोरी का आरोप 

एक अखबार के अनुसार यह शख्स सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है। उसपर गहनों की उस दुकान से कीमती घड़ियां चुराने का आरोप है जहां वह काम करता था। दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इनटेंस में उसके मामले की सुनवाई हो रही है। खबर में कहा गया है कि नाइफ थाने में छह जनवरी को 83 लाख दिरहम (20 लाख डॉलर) की 86 घड़ियों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इराकी कारोबारी  ने लोक अभियोजक जांचकर्ता के सामने कहा, “ गोल्ड सौक में मेरी घड़ियों और गहनों की दुकानें हैं। पिछले साल 25 दिसंबर को मेरी एक दुकान के भारतीय सेल्समेन ने मेरे ध्यान में यह बात लाई कि 30,000 दिरहम कीमत की एक घड़ी कूड़ेदान में मिली है। मैंने मामले को यह सोचकर हल्के में लिया कि यह दुर्घटनावश गिर गई होगी। लेकिन एक कर्मचारी का ध्यान इस पर गया और वह मेरे साझेदार की दुकान पर गया और उन्हें सूचित किया।”

सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है आरोपी

खबर में कहा गया है कि घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई जिसमें दिख रहा था कि सफाई कर्मचारी घड़ियों को एक बॉक्स में रख रहा है और उन्हें कूड़ेदान में डाल रहा है ताकि वह इसे चुरा सके। दुकान मालिक ने कहा, “ जब सफाई कर्मी से इस बारे में पूछा गया तो उसने माना कि वह घड़ियां चुराने वाला था क्योंकि उसे धन की जरूरत है। हालांकि उसने अन्य दुकानों से कोई और सामान चुराने से इनकार किया है।”

घड़ी को खरीदने वाला पाकिस्तानी भी फरार

उन्होंने कहा, “ उसके भाई से संपर्क किया गया। वह तब भारत में था और हमारी एक दुकान पर प्रबंधक के तौर पर काम करता है। मैंने उससे दुबई आने को कहा।” खबर में कहा गया है कि जब उन्होंने और उनके साझेदार ने उसके भाई के सामने उससे चोरी के बारे में पूछा तो उसने माना कि उसने दो घड़िया चुराई हैं जो 250,000 और 270,000 दिरहम की हैं। खबर के मुताबिक, उसने चुराई घड़ियों को एक पाकिस्तानी को बेच दिया है, जो फरार है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी