हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International day of families) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को परिवार का महत्व बताना और उन्हें ज्यादा से ज्यादा संयुक्त परिवार में रहने के लिए प्रेरित करना है।
International day of families 2022: 15 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International day of families) मनाया जाता है। वैसे, ये बात तो सभी जानते हैं कि कोई भी शख्स परिवार में जन्म लेता है और उसकी पहचान भी उसी से होती है। परिवार ही वो कड़ी है, जो घर के सभी लोगों को एक सूत्र में जोड़े रहती है। परिवार के बिना तो मनुष्य के जीवन की कल्पना ही बेमानी है। परिवार ही होता है, जो हर सुख-दुख में साथ देता है।
क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस :
परिवार के महत्व और उसकी उपयोगिता को दर्शाने के लिए ही हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस (International day of families 2022) मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को परिवार के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी को समझें ओर उससे दूर न हों। वैसे इस दिन को One day of Peace and Sharing (एक दिन शांति और साझेदारी के लिए) के नाम से भी जाना जाता है।
कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत :
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International day of families 2022) की शुरुआत 1993 में तब हुई, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस साल को अंतरराष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। उसके बाद 1996 से हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। पहली बार इसकी थीम 'परिवार: गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित' थी।
कैसे मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस :
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International day of families 2022) के दिन परिवार की महत्ता और उपयोगिता बताने के लिए अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनी (Exhibition) आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा वर्कशॉप, सेमिनार और नीति बैठकें होती हैं। ज्यादातर कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित किए जाते हैं। दुनियाभर में परिवारों को मजबूत करने के लिए इस दिन कई तरह के कैम्पेन भी शुरू किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें :
पूरा बॉलीवुड है आपस में रिश्तेदार, जानें एक दूसरे के साथ क्या है इन सेलेब्स का रिलेशन