International Nurses day Theme 2022: जानें क्या है इंटरनेशनल नर्स डे की इस बार की थीम

Published : May 12, 2022, 12:08 PM ISTUpdated : May 12, 2022, 12:16 PM IST
International Nurses day Theme 2022: जानें क्या है इंटरनेशनल नर्स डे की इस बार की थीम

सार

फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) को नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता कहा जाता है और उन्हीं के जन्मदिन 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जिंदगीभर घायल सैनिकों और मरीजों की सेवा की। 

International Nurses day 2022: हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है। इस दिन दुनिया की जानी-मानी नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन भी होता है। वैसे, तो अंतरराष्ट्रीय नर्स वीक की शुरुआत 6 मई से ही हो जाती है, जो कि 12 मई को फ्लोरेंस के बर्थडे पर खत्म होता है। बता दें कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) को युद्ध में घायल और बीमार सैनिकों की सेवा के लिए जाना जाता है। 

क्या है इंटरनेशनल नर्स डे 2022 की थीम :   
इंटरनेशनल नर्स डे (International Nurses day 2022) पर हर साल नई थीम रखी जाती है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने 2022 में इसकी थीम A Voice to Lead- Invest in Nursing and respect rights to secure global health है, जिसका मतलब नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें है।  

कौन हैं फ्लोरेंस नाइटिंगेल : 
फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) को नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता माना जाता है। 12 मई, 1820 को एक संपन्न ब्रिटिश परिवार में जन्मीं फ्लोरेंस को दया और सेवा की मूर्ति कहा जाता है। अमीर घर में पैदा होने के बाद भी फ्लोरेंस ने घायल और बीमार लोगों की सेवा का रास्ता चुना। फैमिली के विरोध के बावजूद फ्लोरेंस ने 1854 में क्रीमिया के युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा की। इसके बाद ही उन्हें 'द लेडी विद द लैंप' की उपाधि से भी नवाजा गया। दरअसल, घायल और बीमार सैनिकों की सेवा के लिए तत्पर फ्लोरेंस कई बार रात के अंधेरे में लालटेन जलाकर उनकी मदद करती थीं। 1869 में उन्हें ब्रिटेन की महरानी विक्टोरिया ने रॉयल रेड क्रॉस से सम्मानित किया था। 

90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस : 
फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) ने अपनी पूरी जिंदगी में बीमार और रोगियों की सेवा की। फ्लोरेंस को अपने मरीजों की इतनी चिंता रहती थी कि कई बार वो रात के अंधेरे में भी अस्पतालों में मोमबत्ती या लालटेन की मदद से ये देखने जाती थीं कि कहीं किसी मरीज को कोई जरूरत तो नहीं है। बता दें कि 13 अगस्त, 1910 को 90 साल की उम्र में फ्लोरेंस का निधन हो गया। उनकी याद में ही 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने का ऐलान किया। 

ये भी देखें : 
International Nurses Day 2022: इसलिए 12 मई को ही मनाया जाता है इंटरनेशनल नर्स डे, 48 साल पहले हुई शुरुआत
International Nurses Day 2022: इस तरह करें अपने हेल्थ केयर टेकर का धन्यवाद, उन्हें भेंजे ये मैसेज और कोट्स

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ