International Nurses day Theme 2022: जानें क्या है इंटरनेशनल नर्स डे की इस बार की थीम

फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) को नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता कहा जाता है और उन्हीं के जन्मदिन 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जिंदगीभर घायल सैनिकों और मरीजों की सेवा की। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2022 6:38 AM IST / Updated: May 12 2022, 12:16 PM IST

International Nurses day 2022: हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है। इस दिन दुनिया की जानी-मानी नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन भी होता है। वैसे, तो अंतरराष्ट्रीय नर्स वीक की शुरुआत 6 मई से ही हो जाती है, जो कि 12 मई को फ्लोरेंस के बर्थडे पर खत्म होता है। बता दें कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) को युद्ध में घायल और बीमार सैनिकों की सेवा के लिए जाना जाता है। 

क्या है इंटरनेशनल नर्स डे 2022 की थीम :   
इंटरनेशनल नर्स डे (International Nurses day 2022) पर हर साल नई थीम रखी जाती है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने 2022 में इसकी थीम A Voice to Lead- Invest in Nursing and respect rights to secure global health है, जिसका मतलब नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें है।  

Latest Videos

कौन हैं फ्लोरेंस नाइटिंगेल : 
फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) को नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता माना जाता है। 12 मई, 1820 को एक संपन्न ब्रिटिश परिवार में जन्मीं फ्लोरेंस को दया और सेवा की मूर्ति कहा जाता है। अमीर घर में पैदा होने के बाद भी फ्लोरेंस ने घायल और बीमार लोगों की सेवा का रास्ता चुना। फैमिली के विरोध के बावजूद फ्लोरेंस ने 1854 में क्रीमिया के युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा की। इसके बाद ही उन्हें 'द लेडी विद द लैंप' की उपाधि से भी नवाजा गया। दरअसल, घायल और बीमार सैनिकों की सेवा के लिए तत्पर फ्लोरेंस कई बार रात के अंधेरे में लालटेन जलाकर उनकी मदद करती थीं। 1869 में उन्हें ब्रिटेन की महरानी विक्टोरिया ने रॉयल रेड क्रॉस से सम्मानित किया था। 

90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस : 
फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) ने अपनी पूरी जिंदगी में बीमार और रोगियों की सेवा की। फ्लोरेंस को अपने मरीजों की इतनी चिंता रहती थी कि कई बार वो रात के अंधेरे में भी अस्पतालों में मोमबत्ती या लालटेन की मदद से ये देखने जाती थीं कि कहीं किसी मरीज को कोई जरूरत तो नहीं है। बता दें कि 13 अगस्त, 1910 को 90 साल की उम्र में फ्लोरेंस का निधन हो गया। उनकी याद में ही 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने का ऐलान किया। 

ये भी देखें : 
International Nurses Day 2022: इसलिए 12 मई को ही मनाया जाता है इंटरनेशनल नर्स डे, 48 साल पहले हुई शुरुआत
International Nurses Day 2022: इस तरह करें अपने हेल्थ केयर टेकर का धन्यवाद, उन्हें भेंजे ये मैसेज और कोट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal