ईरान ने फिर इजरायल पर दागी मिसाइलें, तेल अवीव में जोरदार धमाका, लोगों को सुरक्षित बंकरों में भेजा गया

Published : Jun 16, 2025, 09:23 AM IST
Iran Missile Attack

सार

Iran Missile Attack: ईरान ने शिराज से इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं जिससे देशभर में हड़कंप मच गया। हाइफा से ईलाट तक रेड अलर्ट जारी है और तेल अवीव, यरुशलम समेत कई शहरों में सायरन बजने लगे हैं।

Iran Missile Attack: ईरान ने अपने शिराज शहर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बड़ी संख्या में हमला किया है, जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई है। उत्तर में हाइफ़ा से लेकर दक्षिण में ईलाट तक सभी इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा, हाइफ़ा और अन्य प्रमुख शहरों में हवाई हमले के सायरन गूंज रहे हैं।

मिसाइल गिरने से लगी भीषण आग

इजरायली सेना का कहना है कि ईरानी मिसाइलों ने देश के कई हिस्सों में हमला किया है। हाइफा शहर में एक मिसाइल गिरने से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हमले में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

हालात बेहद तनावपूर्ण

इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि इजरायली हवाई हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी को मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि इजरायली पायलट तेहरान के ऊपर उड़ान भर रहे हैं और सैन्य व परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: यें हैं 2025 की टॉप 10 सुरक्षित एयरलाइन, जानें 2 भारतीय कंपनियों ने किस लिस्ट में बनाई जगह

टेलीग्राम चैनल पर जारी किया बयान

ईरानी सेना ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर बयान जारी कर कहा था कि यह हमला इजराइल की हाल की कार्रवाई के जवाब में किया गया है। ईरान ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर इजराइल ने हमले जारी रखता है तो ऐसे में आने वाले दिनों में जवाब और भी ज्यादा कड़ा और निर्णायक होगा।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!