ईरान ने छोड़ा ब्रिटिश ध्वज वाला टैंकर, बीते दो महीने से रोके रखा था

टैंकर उस स्थान पर अगस्त के दूसरे हफ्ते से था, उसने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी थी और उसके बाद अपना ट्रांसपांडर बंद कर दिया था।

तेहरान (Tehran). ईरान के बंदरगाह बंदर अब्बास पर दो महीने से अधिक समय से रोक कर रखे गए ब्रिटिश ध्वज वाले एक तेल टैंकर को छोड़ दिया गया है। एक वेबसाइट ने मंगलवार को यह खबर दी।

सरकार के प्रवक्ता अली रबी ने सोमवार को घोषणा कर कहा "विधिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है" और स्वीडन के स्वामित्व वाला टैंकर अब स्वतंत्र है। एक वेबसाइट अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "आज सुबह उपग्रह से मिली तस्वीरों से पता चला कि स्टेना इम्पेरो (टैंकर) अब वहां पर नहीं है।"

Latest Videos

टैंकर उस स्थान पर अगस्त के दूसरे हफ्ते से था। टैंकर ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी थी, उसके बाद अपना ट्रांसपांडर बंद कर दिया था। सहायता कॉल पर भी कोई जवाब टैंकर की ओर से नहीं आया था जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया।

टैंकर की मालिक कंपनी स्टेना बल्क ने रविवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि टैंकर को जल्द छोड़ दिया जाएगा। टैंकर को जब्त करने के कदम को उस घटना के बदले के रूप में देखा गया जिसमें ब्रिटेन के अधिकारियों ने जुलाई माह की शुरुआत में ईरान के एक टैंकर को पकड़ लिया था। हालांकि बाद में जिब्राल्टर की अदालत ने ईरान के टैंकर को 15 अगस्त को रिहा करने का आदेश दे दिया था।

हालांकि तेहरान ने दोनों मामलों के आपस में जुड़े होने की बात से इनकार कर दिया है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

नितिन गडकरी के प्लान से J&K में होगा 'चमत्कार'
अमृत स्नान के लिए निकले नागा साधुओं की पहली झलक, दिल को छू जाएंगी तस्वीरें
J&K की आवाम को MODI का सबसे शानदार गिफ्ट, PM ने बताया फ्यूचर प्लान
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
ऐसा लगा जैसे अमृत स्नान के लिए पूरा विश्व उमड़ पड़ा हो, महाकुंभ नगरी में दिखा गजब का नजारा