चंद दिनों में इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान, US ने दी खुफिया जानकारी

अमेरिका ने खुफिया जानकारी के हवाले से बताया है कि ईरान कुछ दिनों में ही इजरायल पर हमला कर सकता है। पांच विश्व नेताओं ने ईरान से ऐसा नहीं करने की अपील की है।

Vivek Kumar | Published : Aug 13, 2024 12:12 PM IST / Updated: Aug 13 2024, 05:45 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। आने वाले चंद दिनों में ईरान इजरायल पर हमला (Iran attack on Israel) कर सकता है। अमेरिका के खुफिया एजेंसी ने यह चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन एफ किर्बी ने बताया है कि ईरान इस सप्ताह के शुरू में ही हमला कर सकता है। इजरायली सेना जवाबी हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार है तब भी ईरान पीछे हटने को राजी नहीं है।

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे इस तनाव के चलते मध्य पूर्व में हाई अलर्ट है। 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या हुई थी। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है और बदला लेने की बात कही है।

Latest Videos

जो बाइडेन समेत 5 विश्व नेताओं ने ईरान से की पीछे हटने की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत पांच विश्व नेताओं ने ईरान से "पीछे हटने" की अपील की है, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि वे तनाव कम करने और जंग रोकने के लिए काम कर रहे हैं। यूके के पीएम कीर स्टारमर और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की है।

दूसरी ओर मिस्र और कतर की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई पर विराम लगाने के संबंध में चर्चा गुरुवार को फिर से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के हमला करने से इन चर्चाओं में देरी हो सकती है।

इजरायली सेना ने बढ़ाई लेबनान पर गश्त

इजरायली सेना ने पड़ोसी देश लेबनान पर गश्त बढ़ा दी है। लेबनान में रोज हमला किया जा रहा है। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। यह जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- ईरानी हमले को नाकाम करने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल करेगा इजरायल?

ईरान के हमले के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने मध्यपूर्व में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है। अमेरिका ने मध्य पूर्व में अतिरिक्त लड़ाकू विमानों, मिसाइल डिफेंस युद्धपोतों के साथ गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस जॉर्जिया की तैनाती का आदेश दिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts