बांग्लादेश में ISKCON संत के वकील पर हमला, त्रिपुरा में उबाल

बांग्लादेश में ISKCON संत के वकील पर हमले के बाद त्रिपुरा में तनाव बढ़ गया है। हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन हुए और बांग्लादेशी पर्यटकों के बहिष्कार का ऐलान किया गया। ममता बनर्जी ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजने की मांग की है।

ढाका: बांग्लादेश में हिरासत में लिए गए ISKCON संत चिन्मयकृष्ण दास के वकील रावण रॉय पर सोमवार शाम हमला किया गया। 'दास की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले, रॉय के घर में घुसकर बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया। वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं,' ISKCON के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा।

बांग्ला दूतावास में घुसकर लोगों का विरोध प्रदर्शन
अगरतला: बांग्लादेश में गिरफ्तार ISKCON मंदिर के संत चिन्मय दास की रिहाई की मांग को लेकर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हजारों हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अगरतला स्थित बांग्ला उच्चायोग के कार्यालय में घुसकर 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और सुरक्षा का उल्लंघन किया। भारत ने इस घटना पर खेद जताया है। कहा है कि किसी भी समय कांसुलर संपत्ति को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

Latest Videos

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजें: दीदी का आग्रह
कोलकाता: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई है और मोदी सरकार से वहां संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना तैनात करने का दबाव बनाने का आग्रह किया है। विधानसभा सत्र में ममता ने कहा, 'जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से बात करने के बाद शांति स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति सेना को बांग्लादेश भेजने की कोशिश करनी चाहिए।'

₹135 करोड़ का बिजली बिल चुकाएं: बांग्लादेश को ताकीद
अगरतला: हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत की नाराजगी का सामना कर रहे बांग्लादेश पर त्रिपुरा सरकार का 135 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। त्रिपुरा सरकार ने बांग्लादेश सरकार को यह बिल तुरंत चुकाने की ताकीद की है। 'त्रिपुरा सरकार बांग्लादेश को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से 160 मेगावाट बिजली देती है। लेकिन पिछले 1 साल से बांग्लादेश बिल का भुगतान सही से नहीं कर रहा है,' त्रिपुरा सरकार ने कहा।

खाना नहीं देंगे-होटल: बांग्लादेशी पर्यटकों को हमारे होटलों में खाना, रहने की जगह नहीं देंगे, त्रिपुरा होटल एसोसिएशन ने सोमवार को ऐलान किया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts