ढाका: बांग्लादेश में हिरासत में लिए गए ISKCON संत चिन्मयकृष्ण दास के वकील रावण रॉय पर सोमवार शाम हमला किया गया। 'दास की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले, रॉय के घर में घुसकर बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया। वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं,' ISKCON के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा।
बांग्ला दूतावास में घुसकर लोगों का विरोध प्रदर्शन
अगरतला: बांग्लादेश में गिरफ्तार ISKCON मंदिर के संत चिन्मय दास की रिहाई की मांग को लेकर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हजारों हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अगरतला स्थित बांग्ला उच्चायोग के कार्यालय में घुसकर 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और सुरक्षा का उल्लंघन किया। भारत ने इस घटना पर खेद जताया है। कहा है कि किसी भी समय कांसुलर संपत्ति को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजें: दीदी का आग्रह
कोलकाता: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई है और मोदी सरकार से वहां संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना तैनात करने का दबाव बनाने का आग्रह किया है। विधानसभा सत्र में ममता ने कहा, 'जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से बात करने के बाद शांति स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति सेना को बांग्लादेश भेजने की कोशिश करनी चाहिए।'
₹135 करोड़ का बिजली बिल चुकाएं: बांग्लादेश को ताकीद
अगरतला: हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत की नाराजगी का सामना कर रहे बांग्लादेश पर त्रिपुरा सरकार का 135 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। त्रिपुरा सरकार ने बांग्लादेश सरकार को यह बिल तुरंत चुकाने की ताकीद की है। 'त्रिपुरा सरकार बांग्लादेश को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से 160 मेगावाट बिजली देती है। लेकिन पिछले 1 साल से बांग्लादेश बिल का भुगतान सही से नहीं कर रहा है,' त्रिपुरा सरकार ने कहा।
खाना नहीं देंगे-होटल: बांग्लादेशी पर्यटकों को हमारे होटलों में खाना, रहने की जगह नहीं देंगे, त्रिपुरा होटल एसोसिएशन ने सोमवार को ऐलान किया।