पाकिस्तान में नहीं थम रही हिंसा, PTI समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर गाड़ी में आग लगाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट केस में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। इस बीच उनके समर्थकों ने श्रीनगर राजमार्ग पर एक वाहन में आग लगा दी है।

Danish Musheer | Published : May 12, 2023 9:17 AM IST / Updated: May 12 2023, 06:12 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट केस में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। इस बीच उनके समर्थकों ने श्रीनगर राजमार्ग पर एक वाहन में आग लगा दी है। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि श्रीनगर राजमार्ग पर एक वाहन में आग लगा दी गई है और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

पुलिस ने जलते हुए वाहन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहलेइस्लामाबाद पुलिस ने यातायात के लिए श्रीनगर राजमार्ग को बंद करने की घोषणा की थी और यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी।

Latest Videos

 

 

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष पीटीआई प्रमुख इमरान खान की पेशी के मद्देनजर पुलिस ने लोगों से कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालने से बचने को कहा। कोर्ट ने एक ट्वीट के माध्यम से लोगों से कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया में बाधा डालने से बचें और उच्च सुरक्षा उपायों के कारण उच्च न्यायालय की ओर न जाएं।

हाई कोर्ट पहुंचे इमरान खान

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अल-कादिर ट्रस्ट केस में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। इसे पहले वो पुलिस लाइन्स में थे। इमरान अकेले ही कोर्ट पहुंचे हैं। इमरान खान के समर्थकों को हाईकोर्ट आने की इजाजत नहीं दी गई। जानकारी के मुताबिक इमरान खान की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन्स से कोर्ट तक के रास्ते को बंद कर दिया। इन रास्तों पर पुलिस के भारी तैनाती कर दी गई है।

दो घंटे देरी से हुई सुनवाई

70 वर्षीय खान स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे के बाद अदालत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बायोमीट्रिक पहचान प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं पूरी कीं। मीडिया ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सुनवाई में दो घंटे से अधिक की देरी हो गई है।

यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए इमरान खान, भ्रष्टाचार मामले में जमानत याचिका पर होगी सुनवाई,

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन