Gaza Hospital Bombing: IDF ने फुटेज- आतंकियों का ऑडियो क्लिप शेयर कर किया ये दावा

Published : Oct 18, 2023, 03:52 PM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 04:02 PM IST
gaza hospital

सार

इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान गाजा के अल अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट हमला किया गया है। इस हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। 

Gaza Hospital Bombing. गाजा शहर के अल अहली हॉस्पिटल पर हुए रॉकेट हमले को लेकर इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने नया वीडियो फुटेज जारी किया है। यह फुटेज हमले के पहले और हमले के ठीक बाद का बताया गया है। इजराइल आर्मी ने फुटेज के साथ ही इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह के आतंकियों की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी रिलीज किया है, जिसमें हमले को लेकर बात की जा रही है। वहीं, इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल का समर्थन किया है।

Gaza Hospital Bombing: इजराइल ने किया हमले से इंकार

गाजा के हॉस्पिटल पर बमबारी को लेकर हमास ने इजराइल पर आरोप लगाए तो इजराइल ने पलटवार करके हमास समर्थित इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन पर अंगुली उठाई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहून ने साफ किया है कि इस हमले में इजराइल का कोई रोल नहीं है। इजराइल आर्मी ने अब वीडियो फुटेज जारी करके फिलीस्तीनी आतंकी संगठन का पोल खोल दी है। इजराइली सेना का कहना है कि इस्लामिक जिहाद का रॉकेट मिसफायर होकर हॉस्पिटल को निशाने पर लिया है, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई।

 

 

 

 

 

 

Gaza Hospital Bombing: इजराइल ने जारी किया फुटेज

इजराइल आर्मी ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए वीडियो फुटेज और आतंकियों की ऑडियो क्लिप जारी कर दी है। इन फुटेज में रॉकेट के चपेट में आने से पहले हॉस्पिटल की स्थिति और आसपास का माहौल दिखाया गया है। आईडीएफ ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा एक असफल रॉकेट लॉन्च ने गाजा शहर के अल अहली हॉस्पिटल को निशाना बनाया। इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा फेल हुए रॉकेट लॉन्च से पहले और बाद में अस्पताल के आसपास के क्षेत्र से आईएएफ फुटेज सामने है।

यह भी पढ़ें

इजराइल फॉरेंसिक टीम का चौंकाने वाला खुलासा- ‘हमास नरसंहार में लोगों को बांधकर जिंदा जलाया’

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट