
Iran-Israel Conflict 2025: पश्चिम एशिया में छिड़े युद्ध की आग और तेज हो गई है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को दावा किया कि इजराइल अब जीत की दिशा में बढ़ रहा है और सेना ने तेहरान के एयरस्पेस पर नियंत्रण पा लिया है। उनका यह बयान तेल नोफ एयरबेस से आया, जहां उन्होंने रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज और चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर के साथ स्थिति का जायजा लिया।
नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा: हम दो प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में हैं। पहला परमाणु खतरे को समाप्त करना और दूसरा मिसाइल खतरों को खत्म करना। इजराइली रक्षा कमांड्स ने दावा किया कि ईरान की कई बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रियां, कमांड पोस्ट और एयर डिफेंस सिस्टम पहले ही नष्ट किए जा चुके हैं।
ईरान के IRGC ग्राउंड फोर्सेज कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने सोमवार को दो टूक कहा कि चाहे इजराइल हमला बंद करे या नहीं, ईरान आखिरी दम तक सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। सरकारी प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने सरकारी समाचार एजेंसी IRNA को बताया कि:हम इस युद्ध को नहीं चाहते थे लेकिन इसे हम पर थोपा गया है।
मोहजेरानी ने खुलासा किया कि इजराइली हमलों में अब तक 45 महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं जबकि 75 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि: इजराइल का सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला करने का दावा झूठा है। निर्दोष महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया है।
'Safe Return': विदेशों में फंसे 1.5 लाख इजरायली वापस लाए जाएंगे
इजराइल की परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन ‘Safe Return’ शुरू करने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत दुनियाभर में फंसे 1 से 1.5 लाख इजरायली नागरिकों को हवाई और समुद्री मार्ग से वापस लाया जाएगा। इस कार्य के लिए इजरायली मर्चेंट नेवी और प्राइवेट एयरलाइनों को लगाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।