इजराइल ने ढेर किया हिज्बुल्लाह का मेन कमांडर हेथम, बेरूत एयरस्ट्राइक में मारा

Published : Nov 23, 2025, 11:42 PM IST
Benjamin Netanyahu

सार

इजराइल ने बेरूत में एयरस्ट्राइक कर हिज़्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ हेथम तबताबई को मार गिराया। हमला घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुआ, जिसमें 5 मौतें और 28 घायल हुए। अमेरिका ने 2016 में तबताबई को आतंकवादी घोषित किया था और 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।

Israel Killed Hezbollah Chief of Staff Haytham Tabatabai: इजराइल ने रविवार को कहा कि उसने बेरूत पर हमले में हिज़्बुल्लाह के सीनियर आतंकवादी हेथम तबताबई को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में घनी आबादी वाले हारेट हरेक इलाके में हुआ। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इस हमले में 5 लोग मारे गए, जबकि 28 घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

सीरिया में हिजबुल्लाह के ऑपरेशन को लीड कर चुका था हेथम

इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “खत्म: बेरूत इलाके में हिजबुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम अली तबताबई।” IDF ने आगे कहा, हेथम 1980 के दशक से काम कर रहा था। उसने राडवान फोर्स की कमान संभालने के अलावा सीरिया में हिजबुल्लाह के ऑपरेशन को लीड किया और उसकी लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत किया।”

इजराइल ने पार की एक नई रेड लाइन

इजराइल ने हमले में 9 मंजिला इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल को निशाना बनाया। लेबनान की ऑफिशियल नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बिल्डिंग पर तीन मिसाइलें दागी गईं। हिज़्बुल्लाह ने कन्फर्म किया कि स्ट्राइक में एक सीनियर कमांडर को टारगेट किया गया था। इज़राइल का रविवार का हमला "एक नई रेड लाइन को पार करने जैसा है। बता दें कि नवंबर 2024 में हुए सीज़फायर के बाद से इजराइल ने लेबनान में रेगुलर स्ट्राइक की हैं। इनका मकसद हिज़्बुल्लाह का खात्मा करना है।

अमेरिका ने हेथम को 2016 में घोषित किया आतंकवादी

बता दें कि अमेरिका ने 2016 में हिज्बुल्लाह के हेथम तब्ताबाई को आतंकवादी घोषित किया था। यहां तक कि उसके बारे में जानकारी देने के लिए 5 मिलियन डॉलर का ईनाम भी घोषित किया था। बता दें कि रविवार को इजराइल द्वारा की गई एयरस्ट्राइक पोप लियो XIV के अपने पहले विदेश दौरे पर लेबनान आने से कुछ दिन पहले हुई है। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, इजराइल ने इस ऑपरेशन के पहले वॉशिंगटन को कोई सूचना नहीं दी। हमले के फौरन बाद अमेरिका को जानकारी दी गई। बता दें कि इजराइल पिछले कई दिनों से लेबनान में अपना अभियान तेज करने की तैयारी कर रहा था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें